ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
ट्रक के अंदर तहखाना बना छुपा रखी थी भारी मात्रा में शराब, ट्रक जप्त, एक गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 3/6/2019 6:43:44 PM
ट्रक के अंदर तहखाना बना छुपा रखी थी भारी मात्रा में शराब, ट्रक जप्त, एक गिरफ्तार

नवादा। प्रदेश में पूर्ण शराबंबदी और शराब के साथ पकड़े जाने पर कठोर सजा के बावजूद इसका कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन प्रदेश के किसी ने किसी जिले से शराब बरामद होने की सूचना मिलती रहती है। 

 
ताजा मामला नवादा जिले से सामने आई है जहां पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। बताया जा रहा है कि जिले के कादिरंगज ओपी थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव में देर रात पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया। वहीं इस दौरान मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया है। 
 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात शराब माफियाओं ने 8 से 10 के संख्या में कमलपूरा गांव में शराब उतार रहा था उसी दौरान पुलिस को इसकी सूचना मिल गई। सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर ट्रक व शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इस दौरान अंधेरा का फायदा उठाकर 4 से 5 लोग वहां से फरार हो गये।
 
थाना प्रभारी नरोत्तम कुमार कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर देर रात कमलपुरा गांव में छापामारी कर शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया।
 
उन्होंने बताया कि ट्रक के अंदर तहखाना बनाकर उसमें 121 कॉर्टन अंग्रेजी शराब को छुपाकर रखा गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि इंपिरियल ब्लू की 8184 बोतल शराब की बरामदगी हुई है। जिसमें 750ml के 720 पीस, 375ml की 1464 पीस शराब शामिल है।
 
थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक का नाम श्रवण कुमार है। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS