ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
मारपीट और गोलीबारी में एक ही परिवार के 5 लोग घायल, एक की हालत गंभीर पटना रेफर
By Deshwani | Publish Date: 4/5/2019 1:05:13 PM
मारपीट और गोलीबारी में एक ही परिवार के 5 लोग घायल, एक की हालत गंभीर पटना रेफर

 नवादा। जिला के पकरीबरामा थाना क्षेत्र के बेलदारियां गांव में मारपीट एवं गोलीबारी में 5 लोग घायल हो गए जबकि एक की हालत गंभीर है। बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर किया गया।

 
वहीं परिजन ने बताया कि शोभा देवी को गोली लगी हैऔर सितबिया देवी, बालगोविंद चौहान,और सरिता देवी घायल।
 
उन्होंने कहा कि रामकिशन चौहान के द्वारा गोली मारकर हमारी बेटी की हत्या करने की कोशिश किया गया।
 
उन्होंने कहा कि अननदी चौहान,अवधेश चौहान,राजकुमार चौहान,उमेश चौहान,प्रदीप चौहान आदि ने मिलकर घर पर चढ़कर पहले सब परिवार के साथ मारपीट किया जब हम लोग विरोध किया तो गोलीबारी करना शुरू कर दिया। जिस दौरान हम लोग के परिवार के 5 लोगों को पीट पीट कर घायल कर दिया और गोलीबारी में एक बेटी को भी गोली लग गया जिसे पटना रेफर किया गया।
 
वहीं मिली जानकारी के अनुसार  रामौतार चौहान के यहां गृह प्रवेश का कार्यक्रम था जिसमें इन लोगों को निमंत्रण दिया गया था। लेकिन इन लोगों ने ना जाने का फैसला कर लिया था। इसी को लेकर उन लोगों की परिवार आकर निमंत्रण में जाने को कहा। लेकिन जब यह लोग नहीं गए तो पहले मारपीट शुरू हुई फिर बाद में गोलीबारी करना शुरू कर दिया।
 
बताया जाता है कि 2012 में ही नंदन यादव का हत्या रामौतार चौहान के परिवार ने बेरहमी से  पिटाई करके कर दिया था। जिसके कारण से ही दोनों के बीच बातचीत बिल्कुल ही बंद थी। यह लोग किसी भी तरह का कोई रिश्ता रखना नहीं चाहते थे । इसी को लेकर आज दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई।
 
वहीं मौके पर पहुंची है पकरीबरामा पुलिस पूरी मामला की गंभीरता से छानबीन की जा रही है उन्होंने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS