ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
प्रधानमंत्री ने कहा है कि उनकी सरकार के हर बजट में गरीबों के हित को दी गई प्राथमिकता
By Deshwani | Publish Date: 7/2/2023 5:39:04 PM
प्रधानमंत्री ने कहा है कि उनकी सरकार के हर बजट में गरीबों के हित को दी गई प्राथमिकता

 दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार के हर बजट में गरीबों के हित को प्राथमिकता दी गई है। नई दिल्ली में भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि केंद्रीय बजट 2023-24 में समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। 

 
 
 
 
संवाददाताओं से बातचीत में  संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्रीय बजट गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर लाया गया है। श्री मोदी ने भाजपा सांसदों से अपने निर्वाचन क्षेत्रों में गरीबों और मध्यम वर्ग के साथ बातचीत करने को कहा और उन्हें केंद्रीय बजट के लाभों के बारे में भी बताया। उन्‍होंने यह भी कहा कि सभी वर्गों से बातचीत होनी चाहिए और सरकार की अच्‍छी मंशा के बारे में लोगों को बताने का प्रयास होना चाहिए। 
 
 
 
 
श्री जोशी ने बताया प्रधानमंत्री ने कहा है कि जब भी बजट पेश किया जाता है तो कुछ लोग हमेशा इसका विरोध करते हैं लेकिन इस बार भाजपा की विचारधारा के विरोधी लोगों ने भी बजट का स्वागत किया है। श्री जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आशा व्‍यक्‍त की है दोनों सदन आज से सुचारु रूप से काम करेंगे। बैठक में भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जे पी नड्डा ने प्रधानमंत्री और वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन को समावेशी केंद्रीय बजट के लिए सम्‍मानित किया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS