ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
भारत कोविड टीकाकरण में मील का पत्थर बना, 99 दिनों देश में अब तक कोविड टीके की 14 करोड़ से ज्यादा खुराक देने वाला देश बना
By Deshwani | Publish Date: 25/4/2021 11:00:00 PM
भारत कोविड टीकाकरण में मील का पत्थर बना, 99 दिनों देश में अब तक कोविड टीके की 14 करोड़ से ज्यादा खुराक देने वाला देश बना

नई दिल्ली। विश्व में सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत भारत में कोविड-19 टीके की दी जा चुकी खुराक की कुल संख्या रविवार तक 14 करोड़ से अधिक हो गई है। भारत सबसे तेजी से कोविड-19 के टीके की 14 करोड़ खुराक देने वाला देश बन गया है। यह उपलब्धि महज 99 दिनों में उपलब्धि हासिल की गई है। इतना ही नहीं पांच राज्यों/केंद्रशासित क्षेत्रों में रविवार से 24 घंटे में कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई है।


रविवार सुबह सात बजे तक मिली अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार 20,19,263 सत्रों के जरिए कोविड वैक्सीन की कुल 14,09,16,417 खुराक दी जा चुकी हैं। टीकाकरण लाभार्थियों की कुल संख्या में वे 92,90,528 एचसीडब्ल्यू शामिल हैं, जिन्होंने वैक्सीन की पहली खुराक ली है और 59,95,634 ऐसे एचसीडब्ल्यू भी शामिल हैं, जिन्होंने वैक्सीन की दूसरी खुराक ले ली है। इसके अलावा पहली खुराक लेने वाले 1,19,50,251 एफएलडब्ल्यू, दूसरी खुराक लेने वाले 62,90,491 एफएलडब्ल्यू, इसके साथ-साथ 60 साल से अधिक आयु के पहली खुराक लेने वाले 4,96,55,753 और दूसरी खुराक लेने वाले 77,19,730 लाभार्थियों के साथ-साथ 4,76,83,792 पहली खुराक लेने वाले और 23,30,238 दूसरी खुराक लेने वाले 45 से 60 वर्ष की आयु के लाभार्थी भी शामिल हैं।नईइ

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS