ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
विश्व जल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कैच द रेन अभियान की शुरूआत की
By Deshwani | Publish Date: 22/3/2021 8:40:53 PM
विश्व जल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कैच द रेन अभियान की शुरूआत की

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जल सुरक्षा और जल प्रबंधन भावी पीढियों के भविष्य के लिए अति आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज विश्‍व जल दिवस के अवसर पर जल शक्ति अभियान: कैच द रेन कंपेन का वर्चुअल माध्‍यम से शुभारंभ किया। इस अभियान का नारा है- 'जहां भी गिरे, जब भी गिरे, वर्षा जल एकत्र करें'

   
प्रधानमंत्री की उपस्थिति में जल शक्ति मंत्री और मध्‍य प्रदेश तथा उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्रियों के बीच केन-बेतवा संपर्क परियोजना लागू करने संबंधी समझौता ज्ञापन पर भी हस्‍ताक्षर किए गये। नदियों को जोड़ने की राष्‍ट्रीय योजना के तहत यह पहली परियोजना है।


 
इस परियोजना के तहत दौधन बांध के निर्माण के जरिये  केन और बेतवा नदी को जोडने वाली नहर के माध्‍यम से केन नदी का जल बेतवा नदी में डाला जाएगा। इससे हर वर्ष दस लाख 62 हजार हेक्‍टेयर कृषि भूमि की सिंचाई होगी। लगभग 62 लाख लोगों को पेयजल की आपूर्ति की जायेगी और 103 मेगावाट पनबिजली पैदा की जा सकेगी।



इस परियोजना से बुंदेलखंड के पानी की कमी वाले क्षेत्रों--विशेषकर पन्‍ना, टीकमगढ, छतरपुर, सागर, दमोह, दतिया, विदिशा, शिवपुरी, और मध्‍य प्रदेश के रायसेन तथा उत्‍तर प्रदेश के बांदा, महोबा, झांसी और ललितपुर क्षेत्रों को जल आपूर्ति की जा सकेगी। इससे देशभर में जल की कमी दूर करने के लिए नदियों को जोडने की अन्‍य परियोजनाओं के लिए भी मार्ग प्रशस्‍त हो सकेगा।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS