ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने कांग्रेस का हाथ छोड़ थामा भाजपा का दामन, बोलीं- कांग्रेस के नेता जमीनी हकीकत से दूर
By Deshwani | Publish Date: 12/10/2020 8:26:21 PM
अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने कांग्रेस का हाथ छोड़ थामा भाजपा का दामन, बोलीं- कांग्रेस के नेता जमीनी हकीकत से दूर

नई दिल्ली। एक्टिंग से पॉलिटिक्स में आईं तमिलनाडु की कांग्रेस नेता खुशबू सुंदर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और कुछ घंटों बाद ही तमिलनाडु से दिल्ली आकर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और बीजेपी के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुई।

 
खुशबू सुंदर ने अपना इस्तीफा देने के बाद कहा कि वो ऐसा पार्टी के कुछ नेताओं के 'अपनी बात थोपने' और 'दबाव डालने' के विरोध में कर रही हैं।  बीजेपी जॉइन करने के बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता हकीकत से काफी दूर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 'राष्ट्र के तौर पर अगर आगे बढ़ना है तो हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता की जरूरत है जो देश को सही दिशा में ले जा सकें।'
 
बता दें कि सोमवार यानि आज सुबह ही खुशबू ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। खुशबू ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र भी लिखा। पत्र में उन्होंने पार्टी के अंदर बैठे उच्च स्तर के लोगों पर दबाए जाने का आरोप लगाया। खुशबू सुंदर के इस्तीफे से पहले पार्टी के राष्ट्रीय सचिव (मीडिया) प्रणव झा की ओर से जारी बयान के मुताबिक खुशबू सुंदर को प्रवक्ता पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया था। सुंदर 2014 में कांग्रेस में शामिल हुई थीं। कांग्रेस में शामिल होने से पहले वह डीएमके में थीं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS