ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 78,524 नए केस, कोरोनावायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 68 लाख के पार
By Deshwani | Publish Date: 8/10/2020 11:11:52 AM
भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 78,524 नए केस, कोरोनावायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 68 लाख के पार

नई दिल्ली। भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस का खौफ देखने को मिल रहा है। अभी तक 3.61 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। यह वायरस 10.55 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है। देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में 78,524 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 68 लाख 32 हजार का आंकड़ा पार कर चुका है। वहीं, 24 घंटे में 971 लोगों की जान चली गई है।

 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 78,524 नए मामले सामने आए और 971 मौतें हुईं। देश में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 68,35,656 है जिसमें 9,02,425 सक्रिय मामले, 58,27,705 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 1,05,526 मौतें शामिल हैं।
 
बुधवार को सामने आए 72,049 नए मामले
भारत में बुधवार को कोविड-19 के 72,049 नए मामले सामने आए और 986 मौतें हुई। देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 67,57,132 हो गई है जिसमें 9,07,883 सक्रिय मामले, 57,44,694 ठीक/डिस्चार्ज/ माइग्रेट मामले और 1,04,555 मौतें शामिल हैं।
 
8 करोड़ 34 लाख से ज्यादा सैंपल टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, बुधवार (07 अक्टूबर) तक कोविड-19 के 8,34,65,975 सैंपल टेस्ट किए गए। इनमें से 11,94,321 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया था। पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है। कोरोना वायरस के 54% मामले 18 साल से 44 साल की उम्र के लोगों को हैं लेकिन कोरोना वायरस से होने वाली 51% मौतें 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में हुईं हैं।

मृत्यु दर और सक्रिय मामलों में गिरावट
बढ़ते कोरोना मामलों के बीच राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मृत्यु दर गिरकर 1.64% हो गई। इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 21% हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 78% हो गई है। भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS