राष्ट्रीय
88वें भारतीय वायुसेना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के ‘‘वीर योद्धाओं’’ को किया सलाम
By Deshwani | Publish Date: 8/10/2020 10:24:49 AMनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 88वें एयरफोर्स डे पर सभी वीर योद्धाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं । देश भर में हर बार धूमधाम से आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर दुनिया की निगाहें इस वक्त हिंडन एयर बेस पर हैं। जहां इस विशेष दिन पर भारतीय वायुवीरों के शौर्य और पराक्रम की गौरव गाथा दोहराई जा रही है।
उन्होंने कहा कि वायुसेना के जांबाज ना सिर्फ दुश्मनों से भारतीय आसमान की रक्षा करते हैं बल्कि आपदा की स्थिति में मानवता की सेवा में भी बढ़ चढ़ कर अपनी भूमिका का निर्वाह करते हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘वायुसेना दिवस पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई। आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है।’’ भारतीय वायुसेना की स्थापना आठ अक्टूबर 1932 को की गई थी।