ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
COVID-19: भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 86,961 नए केस, कोरोनावायरस से 1,130 की मौत
By Deshwani | Publish Date: 21/9/2020 12:46:43 PM
COVID-19: भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 86,961 नए केस, कोरोनावायरस से 1,130 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के संक्रमण का सिलसिला जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल संक्रमितों की संख्या 54 लाख के चिंताजनक आंकड़े को पार कर चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आकंड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में (रविवार सुबह 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक) 86961 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 54,87,580 हो गई है। वहीं इस दौरान 1130 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक कोरोनावायरस से 87,882 लोगों की मौत हो चुकी है। एक दिन में 93,356 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 43,96,399 है।  

 
अच्छी खबर ये है कि नए संक्रमण से ज़्यादा संख्या ठीक होने वालों की है। ऐसा लगातार तीसरे दिन हुआ है, जब नए संक्रमण से ज़्यादा संख्या ठीक होने वालों की है। देश का रिकवरी रेट 80.11% पर पहुंच गया है। फिलहाल कुल एक्टिव मरीज़ 18.28% यानी 10,03,299 हैं। मृत्य दर 1.6% चल रही है, वहीं पॉजिटिविटी रेट 11.88% पर है। यानी जितने भी सैंपलों की जांच हो रही है, उनमें से 11.88 फीसदी मामले पॉजिटिव निकल रहे हैं।  पिछले 24 घंटों में 7,31,534 टेस्ट हुए हैं। अब तक 6,43,92,594 कुल टेस्ट हो चुके हैं। 
 
बता दें कि अकेले सितंबर महीने में अब तक 18,66,335 नए संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 15,39,272 मरीज़ ठीक हो चुके हैं, जबकि 23,413 मरीजों की मौत हो चुकी है। 2 सितंबर से अब तक लगातार रोजाना 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है।
 
ऐसे में हालात संभालने के लिए अब खुद पीएम मोदी ने कमान संभालने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि वे 23 सितंबर को सबसे ज्यादा प्रभावित 7 राज्यों के सीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे। इसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी समेत अन्य राज्यों के सीएम बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में कोरोना से निपटने के तरीकों पर चर्चा कर रणनीति बनाई जाएगी।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS