ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
कंगना ने किया जया बच्चन से दिल छू लेने वाला सवाल, अगर मेरी जगह आपके बच्चे होते, तब भी आप यही कहतीं क्या...?
By Deshwani | Publish Date: 15/9/2020 1:50:18 PM
कंगना ने किया जया बच्चन से दिल छू लेने वाला सवाल, अगर मेरी जगह आपके बच्चे होते, तब भी आप यही कहतीं क्या...?

नई दिल्ली। कंगना रनौत लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। बॉलीवुड में ड्रग्स कार्टेल चलने के कंगना के आरोपों के बाद से खड़ा विवाद संसद तक पहुंच चुका है। अब कंगना ने राज्यसभा सांसद जया बच्चन पर हमला बोला है। दरअसल जया बच्चन ने बीजेपी सांसद रवि किशन के उस बयान का विरोध किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड में ड्रग्स की लत बहुत बड़ी है और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अच्छा काम कर रही है। उन्होंने बॉलीवुड में भी ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। इसपर जया बच्चन ने कहा था कि कुछ लोग इंडस्ट्री में ही रहकर उसका नाम खराब कर रहे हैं। 

 
इस पर कंगना के ट्विटर अकाउंट से भी प्रतिक्रिया दी गई। ट्वीट में लिखा गया, 'जया जी, अगर मेरी जगह पर आपकी बेटी श्वेता बच्चन होतीं, उन्हें ड्रग्स दिए जाते, टीनएज के दौरान शोषण किया जाता तो क्या आप फिर भी यही कहतीं? क्या अगर अभिषेक लगातार शोषण और बुलिंग किए जाने की शिकायत करते और किसी दिन फांसी से लटके मिलते तो क्या फिर भी आप यही कहती? हमारे लिए भी दया दिखाइए।'
 
बता दें कि सोमवार को संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन बीजेपी के राज्यसभा सांसद रवि किशन ने कहा था कि 'ड्रग्स की तस्करी और युवाओं द्वारा इसका सेवन करना हमारे देश के सामने नई चुनौती बनकर सामने आया है। युवाओं को भटकाने के लिए चीन और पाकिस्तान साजिश के तहत पंजाब और नेपाल के जरिए यह ड्रग्स पूरे देश में फैलता है। ड्रग्स की लत का शिकार बॉलीवुड भी है। एनसीबी बहुत अच्छा काम कर रहा है। मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करुंगा कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त सजा दी जाए ताकि पड़ोसी देशों की साजिश का अंत हो सके।'
 
 
इस पर जया बच्चन ने पलटवार कहते हुए कहा था कि 'कुछ लोगों की वजह से, आप पूरी इंडस्ट्री की छवि खराब नहीं कर सकते हैं। मुझे कल बहुत बुरा लगा जब लोकसभा के एक सदस्य, जो खुद इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं, ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में खराब बोला। जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं।'
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS