ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
प्रधानमंत्री मोदी ने दी शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं, पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया नमन
By Deshwani | Publish Date: 5/9/2020 10:04:58 AM
प्रधानमंत्री मोदी ने दी शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं, पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया नमन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश प्रसाद निशंक समेत अन्य प्रमुख नेताओं ने  आज (5 सितंबर) शिक्षक दिवस के अवसर पर देश को शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री ने शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए देशवासियों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की। 

 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'मन को आकार देने और हमारे राष्ट्र के निर्माण में योगदान के लिए हम मेहनती शिक्षकों के आभारी हैं। शिक्षक दिवस पर, हम अपने शिक्षकों का उनके उल्लेखनीय प्रयासों के लिए आभार व्यक्त करते हैं। हम डॉ.एस. राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।'
 
पीएम मोदी ने अगले ट्वीट में लिखा, 'हमारे राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास से हमारा जुड़ाव गहरा करने के लिए हमारे जानकार शिक्षकों से बेहतर कौन है। हाल ही में मन की बात कार्यक्रम के दौरान, मैंने शिक्षकों के साथ हमारे महान स्वतंत्रता संघर्ष के कम जाने जाने वाले पहलुओं के बारे में छात्रों को पढ़ाने आइडिया शेयर किया था।' 
 
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, 'मैं शिक्षक-दिवस पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं और सभी गुरुजन-वृंदों को प्रणाम करता हूं। आइए, शिक्षक दिवस के इस उपलक्ष्य में हम अपने शिक्षकों, परामर्शदाताओं एवं माता-पिता का धन्यवाद करें, जिनके आशीर्वाद से हमने बहुत कुछ सीखा है।' 
 
बता दें कि भारत में 5 सितंबर के दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन है।  बता दें कि एक बार डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के दोस्त उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाना चाहते थे तो उन्होंने कहा कि मेरा जन्मदिन मत मनाओ बल्कि शिक्षकों का सम्मान करो तभी से 5 सितंबर को शिक्षक दिवस को मनाने की शुरुआत हुई।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS