ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
COVID-19: कोरोना का कोहराम, 24 घंटे में 78,357 नए केस, 1045 मौतें, 8 लाख से ज्यादा एक्टिव केस
By Deshwani | Publish Date: 2/9/2020 12:46:16 PM
COVID-19: कोरोना का कोहराम, 24 घंटे में 78,357 नए केस, 1045 मौतें, 8 लाख से ज्यादा एक्टिव केस

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 78000 से ज्यादा नए मामले आने से संक्रमितों का आंकड़ा 37 लाख के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 78,357 नए COVID-19 के मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान देश में 1045 लोगों की मौत हुई है। भारत में कोरोना के कुल मामले की संख्या 37,69,529 हो गई है जबकि 66,333 लोगों की जान जा चुकी है। देश में संक्रमण से मृत्यु दर करीब 1.77 फीसदी है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने COVID-19 मामलों और कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ों के विश्लेषण का ग्राफ जारी किया है। इस ग्राफ के मुताबिक देश में 54 प्रतिशत मामले 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों में दर्ज किए गए हैं। हालांकि कोरोना से होने वाली मौतों में 60 साल या उससे ऊपर के लोगों की संख्या 51 प्रतिशत है।  
 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को एक ग्राफ ट्वीट किया है। इस ग्राफ के मुताबिक 8 प्रतिशत मामले 17 साल से कम उम्र के लोगों में दर्ज किए गए हैं। इस वर्ग में एक प्रतिशत मौतें हुई हैं। वहीं 18 से 25 साल की कैटेगरी में कोरोना के 14 प्रतिशत मामले दर्ज किए गए हैं जबकि इस आयुवर्ग में एक प्रतिशत लोगों की वायरस की वजह से मौत हुई। 
 
इसी प्रकार 40 प्रतिशत COVID-19 मामले 26-44 आयु वर्ग में आए हैं जबकि इस आयुवर्ग के 11 प्रतिशत लोगों की अब तक मौत हुई है। 45 से 60 वर्ष की आयु में यह आंकड़ा क्रमश: 26 और 36 प्रतिशत है। 60 या उससे अधिक उम्र के लोगों में कोरोना के मामले तो कम पाए गए हैं लेकिन इस आयुवर्ग में मृत्यु की संख्या सबसे अधिक है। कोरोना के 12 प्रतिशत मामले 60 या उससे अधिक के आयुवर्ग में दर्ज किए गए हैं जबकि इस आयुवर्ग में वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 51 प्रतिशत है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS