ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
कोविड-19: देश में कोरोना के 78 हजार नए मामले, 24 घंटों में टेस्टिंग ने भी बनाया रिकॉर्ड
By Deshwani | Publish Date: 30/8/2020 12:34:12 PM
कोविड-19: देश में कोरोना के 78 हजार नए मामले, 24 घंटों में टेस्टिंग ने भी बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार डरावनी हो चली है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 78,761 नए मामले सामने आए हैं।  यह एक दिन का विश्व रिकार्ड है। एक दिन में किसी भी देश में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले नहीं आए हैं। इससे पहले अमेरिका में एक दिन में 25 जुलाई को 78,427 मामले सामने आए थे। देश में बीते 24 घंटे में 78761 नए मामले सामने आए जबकि 948 लोगों की मौत हुई है।

 
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इसी के साथ भारत में अब कुल कोरोना मामलों की संख्या 35 लाख 412 हजार 734 हो गयी है। अब तक कुल 63 हजार 498 लोगों की मौत हई है। शनिवार को भी रिकॉर्ड 78 हजार 479 नए मरीज मिले थे। इसके पहले 27 अगस्त को 76 हजार 826 नए कोरोना के केस सामने आए थे। राहत की खबर है कि इनमें 27 लाख 13 हजार 934 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
 
हालांकि जानकार ये भी कहते हैं कि भारत सरकार ने कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ा दी है जिस कारण संक्रमितों की संख्या अधिक है। आईसीएमआर के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 10,55,027 टेस्ट किए गए। 29 अगस्त तक देशभर में कुल 4,14,61,636 कोरोना टेस्ट किए गए हैं।
 
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के कारण बिगड़े हालात अभी भी काबू में नहीं आ पाए हैं। यहां लगातार स्थिति बिगड़ती जा रही है। इस वक्त 1,85,467 मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित राज्य बना हुआ है। इसके बाद आंध्र प्रदेश 97,681 एक्टिव केस के साथ दूसरा सबसे संक्रमित राज्य है। इसके बाद कर्नाटक में अभी भी 86,465 कोरोना के एक्टिव केस हैं, जबकि दिल्ली में कुल 14,040 एक्टिव केस मौजूद हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS