ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
भारत की स्थिति चिंताजनक, पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 76,472 नए मामले
By Deshwani | Publish Date: 29/8/2020 1:25:46 PM
भारत की स्थिति चिंताजनक, पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 76,472 नए मामले

नई दिल्ली। कोरोना मामले में दुनिया मे भारत की स्तिथि लगातार चिंताजनक बनी हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक भारत में लगातार पिछले 25 दिनों से सबसे ज्यादा कोरोना मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 34,63,972 हो गई है। पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 76,472 नए मामले सामने आए हैं।

 
इस दौरान देश में 1021 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है। 26,48,998 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 62,550 लोगों की जान गई है। रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 76.47 प्रतिशत पर पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट 8.23 प्रतिशत है। देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए।
 
अब अगर राज्यवार आंकड़ों को समझें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 14,427 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश है, जहां कोरोना के 10 हजार 526 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद कर्नाटक में 8960, तमिलनाडु में 5996 और उत्तर प्रदेश में 5405 नए सामने आए हैं। 
 
भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस का खौफ देखने को मिल रहा है। अभी तक 2.47 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। यह वायरस 8.36 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS