ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के रिकॉर्ड 77266 नए पॉजिटिव केस, 1057 मरीजों की मौत
By Deshwani | Publish Date: 28/8/2020 11:38:46 AM
बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के रिकॉर्ड 77266 नए पॉजिटिव केस, 1057 मरीजों की मौत

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण बेलगाम होता जा रहा है। बीते 24 घंटे में भारत में के कोरोना 77,266 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। एक दिन में सामने वाले मामलों की संख्या की बात करें तो भारत दूसरे नंबर पर चला गया है। इससे पहले अमेरिका में एक दिन में रिकॉर्ड 78,586 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे। इस वैश्विक महामारी ने बीते 24 घंटे में 1,057 मरीजों की जान ले ली है। अभी तक कोरोना वायरस के 61,529 मरीजों की मौत हो गई है।

 
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब कोरोना वायरस के कुल मामले 33.87 लाख हो चुके हैं। इनमें 7,42,023 एक्टिव केस हैं। साथ ही अभी तक 25,83,94 मरीज या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
 
दिल्ली में दर्ज किए गए 48 दिनों के सबसे अधिक मामले
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 1,840 मामसे दर्ज किए गए। 48 दिनों में आए ये अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों से कोरोना मामलों के बढ़ने से केजरीवाल सरकार की चिंता एक बार फिर बढ़ गई है। राज्य में बढ़ते मामलों को देखकर मुख्यमंत्री ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई। पिछले सात दिनों में दिल्ली में हर दिन औसतन 1,464 नए मामले देखे गए हैं। गुरुवार को आए नए मामले राजधानी में कुल संक्रमणों की संख्या 167,604 तक ले गए और 22 नई मौतों से कोविड से मरने वालों की संख्या 4,369 तक पहुंच गई। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS