ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
प्रधानमंत्री मोदी ने इंस्टाग्राम पर कविता के साथ शेयर किया वीडियो, मोर को हाथों से खिलाते दिखे
By Deshwani | Publish Date: 23/8/2020 5:26:53 PM
प्रधानमंत्री मोदी ने इंस्टाग्राम पर कविता के साथ शेयर किया वीडियो, मोर को हाथों से खिलाते दिखे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रकृति से बहुत लगाव रखते है। इसका अहसास वह पहले भी कई मौकों पर करा चुके हैं और इसी कड़ी में उनकी नई बानगी दिल को भाव विभोर करती है।

 
प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने इस्टाग्राम एकाउंट पर एक मिनट 47 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह एक प्लेट में दाना लेकर बैठे हुए हैं  और मोर उस प्लेट में बेखौफ बार-बार दाना चुग रहा है। मोदी ने इसके साथ एक कविता भी शेयर की है जो इस प्रकार है-
भोर भयो, बिन शोर,
 
मन मोर, भयो विभोर,
 
रग-रग है रंगा, नीला भूरा श्याम सुहाना,
 
मनमोहक, मोर निराला.
 
रंग है, पर राग नहीं,
 
विराग का विश्वास यही,
 
न चाह, न वाह, न आह,
 
गूँजे घर-घर आज भी गान,
 
जिये तो मुरली के साथ
 
जाये तो मुरलीधर के ताज.
 
जीवात्मा ही शिवात्मा,
 
अंतर्मन की अनंत धारा
 
मन मंदिर में उजियारा सारा,
 
बिन वाद-विवाद, संवाद
 
बिन सुर-स्वर, संदेश
 
मोर चहकता मौन महकता.
 
पीएम मोदी इससे पहले भी अपने प्रकृति प्रेम के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं। इससे पहले वह अपने बगीचे में योगा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं।
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS