ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
दुनियाभर में कोरोना वायरस की दहशत कायम, पिछले 19 दिन के आंकड़ों में टॉप पर भारत
By Deshwani | Publish Date: 23/8/2020 12:37:43 PM
दुनियाभर में कोरोना वायरस की दहशत कायम, पिछले 19 दिन के आंकड़ों में टॉप पर भारत

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस की दहशत कायम है और शायद वैक्सीन आने तक यह कायम भी रहे। फिलहाल इससे बचने का कारगर उपाय'सोशल डिस्टेंसिंग' है। सभी देशों की सरकारों ने कोरोना के मद्देनजर बचाव संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। भारत में भी कोरोना के आंकड़े गंभीरता की ओर इशारा कर रहे हैं। बीते 24 घंटों में करीब 70 हजार मामले सामने आए हैं। 912 लोगों की मौत हुई है। पिछले 19 दिनों से हर रोज दुनिया के सभी देशों के मुकाबले भारत में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।

 
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 4 अगस्त से 22 अगस्त तक लगातार भारत में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए हैं। देश में हर रोज 60 से 70 हजार के बीच कोरोना केस सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज (रविवार) सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30,44,940 हो गई है। 30 लाख का आंकड़ा पार होने में 206 दिन का समय लगा है।
 
भारत में पिछले 24 घंटों में 69,239 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 912 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। 22,80,566 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और 56,706 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना के रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 74.89 प्रतिशत पर पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट 8.64 प्रतिशत है। देश में 22 अगस्त को 8,01,147 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए। अभी तक कुल 3,52,92,220 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
 
अच्छी बात यह है कि इससे स्वस्थ होने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटों में करीब 58 हजार लोग कोरोना को हराने में कामयाब रहे हैं। बताते चलें कि दुनियाभर में अभी तक 2.29 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। यह वायरस 7.98 लाख से ज्यादा मरीजों की जान ले चुका है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS