ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
देश में 347979 कोविड-19 रोगी हुए स्वस्थ, स्वस्थ होने वालों की दर 59.43 प्रतिशत हुई
By Deshwani | Publish Date: 1/7/2020 5:48:38 PM
देश में 347979 कोविड-19 रोगी हुए स्वस्थ, स्वस्थ होने वालों की दर 59.43 प्रतिशत हुई

नई दिल्ली देश में अब तक 3 लाख 47 हजार 9 सौ 79 कोविड रोगी स्‍वस्‍थ हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 13 हजार एक सौ 57 रोगी ठीक हुए हैं। स्‍वस्‍थ होने की दर लगभग  59 दशमलव चार-तीन प्रतिशत हो गई है। चण्‍डीगढ, मेघालय, राजस्‍थान, त्रिपुरा और छत्‍तीसगढ में स्‍वस्‍थ होने की दर 78 प्रतिशत से अधिक है।

 
 
 
स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 18 हजार 6 सौ 53 लोगों में कोविड की पुष्टि हुई है। अब देश में कोविड मरीजों की कुल संख्‍या 5 लाख 85 हजार 4 सौ 93 हो गई है। एक दिन में पांच सौ 7 लोगों की मृत्‍यु के साथ मृतकों की कुल संख्‍या 17 हजार चार सौ हो गई है। दो लाख 20 हजार एक सौ 14 मरीजों का इलाज चल रहा है। इस बीच, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद-आईसीएमआर के अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देश की विभिन्‍न प्रयोगशालाओं में दो लाख 17 हजार 9 सौ 31 नमूनों की जांच की गई है। अब तक कुल 88 लाख 26 हजार 5 सौ 85 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS