ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
कोरोना वायरस: पिछले 14 दिनों से चार और जिलों में नहीं आया कोई नया मामला
By Deshwani | Publish Date: 22/4/2020 7:47:08 AM
कोरोना वायरस: पिछले 14 दिनों से चार और जिलों में नहीं आया कोई नया मामला

नई दिल्ली। देश के जिन जिलों में पिछले 14 दिनों से कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है, उनमें चार और जिले जुड़ गए हैं। ये जिले लातूर, उस्मानाबाद, हिंगोली तथा वासिम हैं। देश में ऐसे जिलों की संख्या अब 61 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि ऐसे जिलों की संख्या भी बढ़ रही है जहां 28 दिनों से कोई मामला सामने नहीं आया है। पहले ऐसे तीन जिले थे जिनमें अब राजस्थान का प्रतापगढ़ जिला भी जुड़ गया है। अब चार जिले ऐसे हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के भिवानी जिले में 14 दिनों तक कोई केस नहीं आया था लेकिन अब वहां नया मामला दर्ज किया गया है। अग्रवाल ने कहा कि देश संक्रामक बीमारियों से लड़ रहा है और रोजाना इस प्रकार के बदलाव आएंगे। वहीं, बिना लक्षणों वाले कोविड मरीजों को लेकर किए जा रहे अलग-अलग दावों पर केंद्र सरकार ने मंगलवार को साफ किया कि देश में 31 फीसदी मरीजों में जांच के वक्त खांसी-जुकाम के पूरे लक्षण पाए गए।

बाकी 69 फीसदी मरीज ऐसे थे जिनमें कोई लक्षण नहीं पाए गए या हल्के लक्षण थे। लेकिन संक्रमण के बाद कई लोगों में 16 दिन बाद तक भी लक्षण पैदा होते हैं। आईसीएमार के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.रमन गंगाखेडकर ने कहा कि 80 फीसदी लोगों में लक्षण नहीं होने की बात विश्व के एक अध्ययन में कही गई है। बाकी अध्ययन इसकी पुष्टि नहीं करते हैं। लेकिन हल्के लक्षणों को भी बिना लक्षण वाली श्रेणी में शामिल किया है। टेस्ट करते समय भारत में तीन में से दो दो व्यक्तियों में लक्षण नहीं पाए जाते हैं। लक्षण नहीं पाए जाने से तात्पर्य गंभीर लक्षण से है।

सरकार ने डब्ल्यूएचओ के अध्ययन के हवाले से कहा कि जिन लोगों में कभी कोई लक्षण प्रकट ही नहीं होते उनकी संख्या बहुत कम है। 15 फीसदी संक्रमितों में गंभीर और पांच फीसदी में अत्यधिक गंभीर लक्षण पाए जाते हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS