ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
25 मार्च से 3 मई तक लॉकडाउन के दौरान हवाई यात्रा टिकट पर मिलेगा पूरा रिफंड, आवेदन के तीन सप्ताह के भीतर देना होगा भुगतान
By Deshwani | Publish Date: 17/4/2020 4:19:33 PM
25 मार्च से 3 मई तक लॉकडाउन के दौरान हवाई यात्रा टिकट पर मिलेगा पूरा रिफंड, आवेदन के तीन सप्ताह के भीतर देना होगा भुगतान

 

नई दिल्ली। 25 मार्च से 3 मई तक हवाई यात्रा के टिकट रिफंड कराने पर कोई चार्ज नहीं काटा जाएगा। ऐसा आदेश केन्द्र सरकार ने दिए हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने विमानन कंपनियों को इस बारे में जरूरी आदेश जारी कर सूचना दे दी है। कहा- है कि यात्रियों को पूरा रिफंड दिया जाए। इसके एवज में कोई शुल्क नहीं काटा जाए।

 

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान पच्चीस मार्च से तीन मई के दौरान घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा के लिए बुक किए गए टिकटों को रद्द कराने पर यात्रियों को पूरा रिफंड मिलगेा। इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। मंत्रालय की ओर से विमानन कंपनियों को इस बारे में जरूरी आदेश जारी किए गए हैं। मंत्रालय ने कहा है कि लॉकडाउन अवधि के दौरान यात्रा के टिकटों के रद्द कराए जाने पर यात्रियों को पूरा रिफंड देना होगा। यह भुगतान टिकट रद्द करने के लिए किए गए आवेदन की तिथि से तीन सप्ताह के भीतर करना होगा। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS