ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
निर्भया की मां आशा देवी फैसले से खुश, बोला कि इस फैसले से लोगों को अदालत पर भरोसा बढेगा
By Deshwani | Publish Date: 7/1/2020 7:08:48 PM
निर्भया की मां आशा देवी फैसले से खुश, बोला कि इस फैसले से लोगों को अदालत पर भरोसा बढेगा

नई दिल्ली निर्भया की मां आशा देवी ने पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि आज उनकी बेटी को इंसाफ मिल गया है। निर्भया मामले में आज कोर्ट ने चारों दोषियों के खिलाफ ‘डेथ वारंट’ जारी कर दिया। उन्हें फांसी देने के लिए 22 जनवरी की तारीख तय की गई है।

 
 
आशा देवी ने कहा कि यह तमाम महिलाओं को सशक्त बनाने का फैसला है। इस फैसले से लोगों का अदालत पर भरोसा बढ़ेगा। हिन्दुस्थान समाचार से खास बात में उन्होंने कहा कि पिछले सात साल की इंसाफ की लड़ाई का आज नतीजा आया है उन्हें संतोष है कि उनकी बेटी निर्भया को इंसाफ मिल गया है। उन्होंने बताया कि इस बार दिसंबर में ही चारों को फांसी दी जानी थी लेकिन कोई न कोई अड़चन सामने आ रही थी। परन्तु सात सालों में ही सही लेकिन फैसला हुआ, जिसकी हमें खुशी है।
 
 
आशा देवी ने बताया कि उन्हें आज भी सात पहले की वह घटना जब भी याद आती है तो रौंगटे खड़े हो जाते हैं। पिछले सात से हम इंसाफ के लिए दर दर भटक रहे थे, लेकिन आज के फैसले को सुन कर हमें सुकून मिला है। बता दें कि चारों दोषियों को 22 जनवरी सुबह सात बजे फांसी होगी।
 
 
वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने कहा कि 7 साल का ये लंबा सफर आंखों के सामने आ गया और अब आंखें खुशी से नम हैं। वह उस माँ को सलाम करती हैं जिसने इतनी लंबी लड़ाई लड़ी है। इस देश की सभी निर्भयाओं की जीत है, इस देश की जीत है। अब वक्त है देश के हर बलात्कारी को फांसी की सज़ा दी जाए और एक कड़ा संदेश दिया जाए।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS