ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
एनडीए सरकार 2024 में डिजिटल रेडियो की शुरुआत करेगी: प्रकाश जावड़ेकर
By Deshwani | Publish Date: 25/12/2019 11:55:23 AM
एनडीए सरकार 2024 में डिजिटल रेडियो की शुरुआत करेगी: प्रकाश जावड़ेकर

नई दिल्ली सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि एनडीए सरकार 2024 में डिजिटल रेडिया की शुरूआत करेगी। कल नई दिल्‍ली में आकाशवाणी के वार्षिक पुरस्‍कार समारोह को संबोधित करते हुए श्री जावड़ेकर ने कहा कि डिजिटल रेडियो की आवाज ज्यादा स्‍पष्‍ट सुनी जाएगी तथा रेडियो की पहुंच भी बढ़ेगी। उन्‍होंने कहा कि आकाशवाणी, एक ऐसी संस्‍था है जो लोगों के जीवन से जुड़ा है, चाहे वो संगीत हो, समाचार हो या मनोरंजन के कार्यक्रम हों। उन्होंने कहा कि आकाशवाणी के पास जीवन के विभिन्न पहलुओं से जुड़े विषयों पर आधारित गीतों का खजाना है और इन्हें कोई भी प्राप्त कर सकता है। 

 
इस मौके पर प्रसार भारती के अध्यक्ष डॉक्टर ए. सूर्य प्रकाश ने कहा कि आकाशवाणी समाचार की बहुत अधिक विश्वसनीयता है और यह दुनिया की सबसे बड़ी समाचार एकत्र और प्रसारित करने वाली संस्थाओं में से एक है। उन्होंने यह भी कहा कि आकाशवाणी द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों का सीधा संबंध उस जनमत से है, जिसे संसद ने प्रसार भारती को दिया है।
  
प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशि शेखर वेमपटि ने कहा कि प्रसार भारती इन पुरस्कारों के प्रारूप को बदलने पर विचार कर रही है, ताकि लोगों की छिपी प्रतिभा को उजागर किया जा सके।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS