ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
आज से सभी वाहनों के लिए स्वचालित टोल टैक्स भुगतान की अनिवार्य फास्टैग व्यवस्था लागू
By Deshwani | Publish Date: 15/12/2019 12:16:00 PM
आज से सभी वाहनों के लिए स्वचालित टोल टैक्स भुगतान की अनिवार्य फास्टैग व्यवस्था लागू

नई दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय इलैक्ट्रॉनिक टोल संकलन प्रणाली लागू की है जिससे फास्टैग के माध्यम से शुल्क संकलित किया जाएगा और समय तथा ईंधन की बचत, प्रदूषण में कमी और यातायात का निर्बाध आवागमन सुनिश्चित होगा। फास्टैग के इस्तेमाल से चालकों को शुल्क के भुगतान के लिये टोल प्लाज़ा पर अपने वाहन रोकने की आवश्यकता नहीं होगी।

 
 
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण-एन.एच.ए.आई. ने टोल प्लाज़ा पर शुल्क संकलन के लिये इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली लगाई है। फास्टैग के प्रयोग से रेडियो फ्रीक्वेन्सी पहचान प्रौद्योगिकी के माध्यम से चलते वाहन से टोल शुल्क का भुगतान किया जाता है। अगर कोई चालक बिना फास्टैग लगे वाहन को इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह लेन में ले जाता है तो उसे दुगना शुल्क देना होगा। 
 
 
इससे पहले यह तय किया गया था कि टोल प्लाज़ा पर एक लेन को छोड़कर सभी लेन को फास्टैग लेन घोषित किया जाएगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एन.एच.ए.आई. से कहा है कि 75 प्रतिशत टोल लेन से इलेक्ट्रॉनिक तरीके से शुल्क का संग्रह किया जाना चाहिए और अस्थाई रूप से 25 प्रतिशत फास्टैग लेन को हाइब्रिड लेन में बदला जाये। मंत्रालय ने कहा कि यह अस्थाई व्यवस्था केवल 30 दिन के लिये रहेगी ताकि यातायात सुचारू रूप से जारी रहे और किसी चालक को कोई असुविधा न हो।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS