ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
शिवसेना को याद आए अटल बिहारी, संजय राउत बोले- आओ फिर से दिया जलाएं
By Deshwani | Publish Date: 20/11/2019 12:19:05 PM
शिवसेना को याद आए अटल बिहारी, संजय राउत बोले- आओ फिर से दिया जलाएं

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच शिवसेना के फायर ब्रांड नेता संजय राउत को पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी याद आए हैं। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की याद में एक ट्वीट किया है। जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। एक ओर शिवसेना और बीजेपी का गठबंधन टूटता दिख रहा है तो वहीं संजय राउत को बीजेपी के सबसे बड़े नेताओं में रहे अटल जी याद आ रहे हैं।

 
संजय राउत ने आज अटल बिहारी वाजपेयी की एक कविता की कुछ पंक्तियां को ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'आहुति बाकी, यज्ञ अधूरा, अपनों के विघ्नों ने घेरा, अंतिम जय का वज्र बनाने, नव दधीचि हड्डियां गलाएं. आओ फिर से दिया जलाएं।' ट्वीट के अंत में संजय राउत ने अटल जी का नाम भी लिखा है।
 
इस ट्वीट के नीचे कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। ट्वीट होने के कुछ घंटे बाद ही इस ट्वीट पर 4.7 हजार लाइक्स हैं। एक यूजर ने लिखा है, लगता है कांग्रेस एनसीपी के साथ जाने के बाद भी शिवसेना की दाल नहीं गल रही है, घर वापसी के काम में लगे हैं।
 
बता दें कि महाराष्ट्र में जब से बीजेपी और शिवसेना के बीच तल्‍खी बढ़ी है, तब से संजय राउत लगातार कई ट्वीट किए हैं। वह अपनी प्रतिक्रिया शायरी व कविता में दे रहे हैँ। संजय राउत का इससे पहले एक और ट्वीट चर्चा में रहा था जिसमें उन्होंने कहा था,  'अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो तरीके बदलो, इरादे नहीं...! जय महाराष्ट्र.'
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS