ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सियासी खींचतान जारी, शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने दिया केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा
By Deshwani | Publish Date: 11/11/2019 4:25:08 PM
महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सियासी खींचतान जारी, शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने दिया केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा

मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सियासी खींचतान जारी है। शिवसेना कोटे के सांसद और केंद्र में मंत्री अरविन्द सावंत ने आज मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। अरविंद सावंत ने यह जानकारी खुद ट्वीट कर दी है। 

 
अरविन्द सावंत ने कहा कि उद्धव ठाकरे के आदेश पर ही वह केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हुए थे। इसके बाद 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर उन्होंने भारी उद्योगमंत्री के रुप में शपथ ली थी। लेकिन राज्य में सरकार गठन को लेकर जो स्थिति उत्पन्न हुई है इससे दोनों दलों के बीच  विश्वास समाप्त हो गया है। 
 
शिवसेना सांसद  सावंत ने कहा कि चुनाव से पहले तय हुआ था कि सत्ता में फिफ्टी-फिफ्टी का बटवारा होगा,लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से कहा जा रहा है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था। इस तरह उनके नेता को झूठा ठहराया जा रहा है। इन स्थितियों में उनका इस पद पर बने रहना उचित नहीं है।इसीलिए उन्होंने अपने मंत्री पद का इस्तीफा प्रधानमंत्री को भेज दिया है। 
 
अरविंद सावंत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद शिवसेना का नाता राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से टूट गया है। इस्तीफे के बाद अरविंद सावंत शिवसेना नेताओं के साथ कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के सलाहकार अहमद पटेल से मिले और राज्य में शिवसेना को समर्थन देने के मामले पर चर्चा की। हालांकि कांग्रेस पार्टी की ओर से इस बारे में अभी तक निर्णय नहीं लिया गया है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS