ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
धर्मशाला पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, दो दिवसीय इन्वेस्टर मीट में लेंगे हिस्सा
By Deshwani | Publish Date: 7/11/2019 12:06:41 PM
धर्मशाला पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, दो दिवसीय इन्वेस्टर मीट में लेंगे हिस्सा

धर्मशाला।  हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आज से आरंभ हो रही दो दिवसीय राइजिंग हिमाचल ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धर्मशाला में धौलाधार की वादियों में पहुंच गए हैं। धर्मशाला पहुंचने पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मीट का उद्घाटन करने के बाद देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों को संबोधित भी करेंगे। इस दौरान मोदी निवेशकों के साथ चर्चा करेंगे।

प्रधानमंत्री के दौरे के चलते सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री के दौरे के लिए शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा है। मीट के समापन पर 8 नवम्बर को गृहमंत्री अमित शाह के बतौर मुख्यातिथि आने का कार्यक्रम है। इस इन्वेस्टर मीट में 1710 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इसमें 200 अंतरराष्ट्रीय डेलिगेट्स शामिल हैं जो रूस, अमेरिका, मलेशिया, यूएई, जर्मनी आदि देशों से हैं।

इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में विभिन्न औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधिमंडलों के साथ बैठक की और 10095 करोड़ रुपये के निवेश वाले 20 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS