ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
तीन दिवसीय थाईलैंड यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी, पूर्वी एशिया और RCEP की बैठक में लेंगे हिस्सा
By Deshwani | Publish Date: 2/11/2019 1:27:40 PM
तीन दिवसीय थाईलैंड यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी, पूर्वी एशिया और RCEP की बैठक में लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली। भारत-आसियान सम्मेलन और क्षेत्रीय विस्तृत आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) सम्मेलन में भाग लेने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा में विशेष जोर आसियान देशों के साथ भारत के व्यापार एवं सुरक्षा संबंधों को मजबूत बनाना, आरसीईपी समझौते को मूर्त रूप देने पर होगा। 
 
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट कर इस दौरे को भारत की एक्ट ईस्ट पालिसी का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए कहा, प्रधानमंत्री आसियान से संबंधित विभिन्न शिखर सम्मेलनों और बैठकों में हिस्सा लेने के लिए बैंकॉक रवाना। ये बैठकें भारत की एक्ट ईस्ट पालिसी का प्रमुख भाग हैं।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक के बाद एक कई ट्वीट कर अपने थाईलेंड प्रवास के कार्यक्रम की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा, बैंकॉक में,  विश्व के अनेक नेताओं के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी। भारत आसियान देशों के साथ संबंधों में सुधार के लिए उत्सुक है। पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन भारत-प्रशांत क्षेत्र के लिए हमारी दृष्टि को स्पष्ट करता है।
 
मोदी ने कहा वह शानिवार को भारतीय समयानुसार सायं छह बजे भारतीय समुदाय से मुखातिब होंगे। उन्होंने कहा भारतीय प्रवासियों के साथ जुड़ना एक ऐसी चीज है जिसका मैं हमेशा इंतजार करता हूं। अंतरराष्ट्रीय समय के अनुसार, बैंकाक में आज शाम 6 बजे मैं थाईलैंड में स्थित भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करूंगा। उनका थाईलैंड के लिए विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS