ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, सुबह नौ बजे तक हुआ 8.43 प्रतिशत मतदान
By Deshwani | Publish Date: 21/10/2019 10:55:32 AM
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव  के लिए वोटिंग जारी, सुबह नौ बजे तक हुआ 8.43 प्रतिशत मतदान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के तहत आज सुबह सात बजे से मतदान जारी है । मतदान शाम छह बजे तक होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश की गंगोह, रामपुर, इगलास, लखनऊ (कैंट), गोविंद नगर, मानिकपुर, प्रतापगढ़, जैदपुर, जलालपुर, बलहा तथा घोसी विधानसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है। मतदान काफी धीमी गति से चल रहा है। कुछ जगहों पर ईवीएम खराब होने के कारण भी मतदान प्रभावित हुआ। सुबह नौ बजे तक 8.43 प्रतिशत मतदान हुआ।

इस उपचुनाव में कुल 41,08,328 मतदाता 2,307 मतदान केंद्रों के 4,529 मतदेय स्थलों पर वोट डाल रहे हैं। उपचुनाव में कुल 109 प्रत्याशियों के भाग्‍य का फैसला होगा। मतदान के लिए 5435 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें, इतनी ही बैलेट यूनिट तथा 5,888 वीवीपैट तैयार की गई हैं। उपचुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि सुबह नौ बजे तक सहारनपुर जिले की 07-गंगोह में 11.00 प्रतिशत, 37-रामपुर में 6.00 प्रतिशत, अलीगढ़ जिले की 77-इगलास (अ.जा.) में 9.00 प्रतिशत, 175-लखनऊ कैन्टोनमैन्ट में 3.70 प्रतिशत, कानपुर नगर की 212-गोविन्दनगर में 5.50 प्रतिशत, चित्रकूट जिले की 237-मानिकपुर में 7.50 प्रतिशत, 248-प्रतापगढ़ में 11.00 प्रतिशत, बाराबंकी जिले की 269-जैदपुर (अ.जा.) में 9.00 प्रतिशत, अम्बेडकरनगर की 280-जलालपुर में 10.00 प्रतिशत, बहराइच की 282-बलहा (अ.जा.) में 11.00 प्रतिशत तथा मऊ जिले की 354-घोसी में 9.00 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS