ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
राजनाथ सिंह ने दी पाकिस्तान को चेतावनी, कहा- कश्मीर को भूल जाओ, पहले खामियाजा भुगत चुके हो अब तो राफेल भी ले आए...
By Deshwani | Publish Date: 14/10/2019 12:29:17 PM
राजनाथ सिंह ने दी पाकिस्तान को चेतावनी, कहा- कश्मीर को भूल जाओ, पहले खामियाजा भुगत चुके हो अब तो राफेल भी ले आए...

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कहते हैं कि जब तक कश्मीर आजाद नहीं होगा, संघर्ष जारी रहेगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आवाज उठाते रहेंगे। मैं उनसे कहता हूं कि कश्मीर को भूल जाओ। अब तो अनुच्छेद 370 और 35 ए भी खत्म कर दिया है। कुछ दिनों पहले खामियाजा भुगत चुके हो अब तो राफेल भी ले आए हैं।
 
हरियाणा के पटौदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के निर्वाचन क्षेत्र करनाल में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब हमें आतंकवादियों का सफाया करने के लिए उसके क्षेत्र में घुसना नहीं होगा, यहां भारत में बैठे हम ‘जय श्री राम’ कर सकते हैं। भारत ने ये और अन्य जेट विमान बस आत्मरक्षा के लिए हासिल किये हैं। राफेल केवल हवा में ही मार नहीं करेगी बल्कि हवा से जमीन में भी मार करेगी। अब आतंकवादी ठिकानों को खत्म करने के लिए पाकिस्तान की धरती पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। भारत की धरती पर बैठे-बैठे ही आतंकवादी ठिकानों को खत्म कर सकते हैं। 
 
रक्षामंत्री ने कहा कि टू नेशन थ्योरी चला कर विभाजन के समय भारत-पाकिस्तान बना दिया। 1971 आते-आते पाकिस्तान के ही दो टुकड़े हो गए। ऐसे ही हालात बने रहे तो पाकिस्तान को बिखरने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती। पाकिस्तान की हालत अब दिनोंदिन बिगड़ रही है। जनता का ध्यान उधर न जाए। इसीलिए पाकिस्तान आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देता रहता है। पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ ईमानदारी से जंग लड़े। यदि उनके पास ताकत नहीं है तो मैं यकीन दिलाता हूं कि भारत सरकार इस मिशन में पूरा सहयोग करेगी।  
 
उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान को आगाह करना चाहता हूं कि वह अपनी सोच में बदलाव लाए। अगर वे ऐसा ही करते रहे तो पाकिस्तान बिखर जाएगा और इसे कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान को कश्मीर राग बंद कर देना चाहिए। कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा। दुनिया की कोई भी ताकत उसे हमसे अलग नहीं कर सकती। भारत मजबूत और ताकतवर बन गया है और कोई हम पर बुरी नजर नहीं डाल सकता।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS