ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
राष्ट्रपति शी जिनपिंग पहुंचे चेन्नई, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ स्वागत
By Deshwani | Publish Date: 11/10/2019 3:48:16 PM
राष्ट्रपति शी जिनपिंग पहुंचे चेन्नई, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ स्वागत

चेन्नई। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आज भारत के दो दिवसीय दौरे पर चेन्नई पहुंच गए। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ होने वाली अनौपचारिक शिखर वार्ता में हिस्सा लेंगे। 
 
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जब चेन्नई के एयरपोर्ट पर उतरे तो तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी, उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने उनका जोरदार स्वागत किया। हवाई अड्डा परिसर में राष्ट्रपति जिनपिंग के स्वागत के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किया गया। तमिलनाडु के लोक कलाकारों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों और नृत्य से उनका स्वागत किया। 
 
चेन्नई से शी जिनपिंग महाबलीपुरम जाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी शी जिनपिंग के स्वागत के लिए महाबलीपुरम में मौजूद हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग तमिलनाडु के ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व के समुद्रतटीय नगर महाबलीपुरम में बिना किसी पूर्व निर्धारित एजेंडे के विचार-विमर्श करेंगे। वार्ता का उद्देश्य सीमा पर शांति व स्थायित्व कामय रखना और विश्वास बहाली के उपायों को आगे बढ़ाना है। 
 
प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग की यात्रा को देखते हुए चेन्नई से महाबलीपुरम के बीच सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया गया है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अनौपचारिक बैठक का स्वरूप अप्रैल में हुई बैठक की तरह ही होगा।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS