ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
महाबलीपुरम में आज मिलेंगी दुनिया की दो महाशक्तियां, संबंधों को पटरी पर लाने के लिए होगी शिखर वार्ता
By Deshwani | Publish Date: 11/10/2019 11:40:26 AM
महाबलीपुरम में आज मिलेंगी दुनिया की दो महाशक्तियां, संबंधों को पटरी पर लाने के लिए होगी शिखर वार्ता

नयी दिल्ली। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आज भारत के दौरे पर आ रहे हैं। यहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आर्थिक, कूटनीतिक और सामरिक मसले पर अहम द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता के लिए स्थान के तौर पर तमिलनाडू स्थित महाबलीपुरम का चयन किया गया है। वे कश्मीर मुद्दे पर भारत और चीन की कड़ी बयानबाजी से तनावपूर्ण हुए द्विपक्षीय संबंधों को पटरी पर लाने की कोशिश करेंगे।
 
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का आज शाम करीब पांच बजे यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। राज्य एवं केंद्र सरकार की एजेंसियां इस तटीय शहर में बैठक की पूरे जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है। इस शहर का चीन के फुजियांग प्रांत से मजबूत ऐतिहासिक रिश्ता है। तमिलनाडू की राजधानी चेन्नई के नजदीक तटीय शहर मामल्लपुरम को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है। शहर के पास तटरक्षक जहाज ने लंगर डाल दिया है। तमिलनाडू के विभिन्न हिस्सों से आए 5000 से अधिक पुलिसकर्मियों की यहां तैनाती की गई है। शहर में 800 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिनके जरिए सड़कों और अन्य जगहों की 24 घंटे निगरानी की जा रही है।
 
प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग इस बैठक के दौरान सीमा सुरक्षा और आतंकवाद समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे लेकिन कश्मीर और आर्टिकल 370 पर कोई बात नहीं होगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत का यह लगातार एवं स्पष्ट रुख है कि जम्मू-कश्मीर देश का अभिन्न हिस्सा है और चीन इस संबंध में नई दिल्ली के रुख से भलीभांति अवगत है। सरकारी सूत्रों ने यह भी कहा कि इस मामले पर बातचीत का कोई सवाल नहीं नहीं उठता क्योंकि यह भारत का संप्रभु मामला है। लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि यदि शी कोई सवाल पूछते हैं तो मोदी उन्हें जानकारी देंगे।
 
सूत्रों ने कहा कि दक्षिण भारत के इस प्राचीन तटीय शहर में यह शिखर वार्ता चीन के अमेरिका के साथ व्यापारिक संबंधों में बढ़ती दरार की पृष्ठभूमि में होगी। दोनों नेता व्यापार और कारोबारी संबंधों के विस्तार के तरीकों पर बात कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार बातचीत में राजनीतिक संबंधों, व्यापार तथा करीब 3500 किलोमीटर लंबी चीन-भारत सीमा पर शांति बनाए रखने पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा। मोदी और शी के बीच पहली अनौपचारिक शिखर वार्ता चीन के वुहान में 2018 में हुई थी। वहीं उसके कुछ महीने पहले ही डोकलाम में दोनों देशों की सेनाओं के बीच 73 दिनों तक गतिरोध रहा था।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS