ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
फोन टैपिंग मामले में सीबीआई का बेंगलुरु के पूर्व पुलिस आयुक्त आलोक कुमार के आवास पर छापा
By Deshwani | Publish Date: 26/9/2019 5:46:50 PM
फोन टैपिंग मामले में सीबीआई का बेंगलुरु के पूर्व पुलिस आयुक्त आलोक कुमार के आवास पर छापा

बेंगलुरु। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने आज सुबह बेंगलुरु के पूर्व पुलिस आयुक्त आलोक कुमार के शूले सर्कल के पास स्थित घर पर छापा मारा है। यह कार्रवाई फोन टैपिंग केस में की गई है। सीबीआई के रडार पर कुछ अन्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी भी हैं। फोन टैपिंग केस कांग्रेस-जेडीएस सरकार के कार्यकाल में सामने आया था। बताया गया है कि आलोक कुमार के घर पर छापा फोन टैपिंग केस और करोड़ों रुपये के पोंजी घोटाले में मारा गया है। दोनों मामलों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और नेताओं की भूमिका की जांच की जा रही है। 
 
आलोक कुमार को फोन टैपिंग केस के बाद कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया था। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद 13 अगस्त को पुलिस ने अंतरिम रिपोर्ट पेश की। अगस्त के तीसरे सप्ताह में यह केस सीबीआई को सौंप दिया गया था।  
 
उल्लेखनीय है कि येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार ने जेडीएस विधायक और प्रदेश अध्यक्ष रहे एएच विश्वनाथ को अयोग्य घोषित करने के बाद सीबीआई जांच की घोषणा की गई थी। विश्वनाथ ने एचडी कुमारस्वामी पर फोन टैप करने और 300 से अधिक लोगों की जासूसी करने का आरोप लगाया था।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS