ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
भाजपा का 'सेवा सप्ताह' शुरू, गृहमंत्री अमित शाह ने एम्स में बांटे फल, की सफाई
By Deshwani | Publish Date: 14/9/2019 10:39:29 AM
भाजपा का 'सेवा सप्ताह' शुरू, गृहमंत्री अमित शाह ने एम्स में बांटे फल, की सफाई

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी ने सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का फैसला किया है। भाजपा अध्यक्ष एवं गृहमंत्री अमित शाह ने आज सुबह दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से ‘सेवा सप्ताह’ की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने एम्स के जनरल वार्ड में भर्ती बच्चों को फल बांटे और परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान को बढ़ावा दिया। उनके साथ पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राज्यसभा सदस्य विजय गोयल और विजेन्द्र गुप्ता ने भी एम्स परिसर में सफाई की। 
 
बच्चों को फल बांटने और एम्स परिसर में सफाई के बाद अमित शाह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आज से सेवा सप्ताह मनाना शुरू करेंगे। हमारे प्रधानमंत्री ने अपनी पूरी जिंदगी देश की सेवा के लिए समर्पित कर दी है और उन्होंने गरीबों के लिए काम किया है। इसलिए यह उचित है कि हम उनके जन्मदिन के सप्ताह को 'सेवा सप्ताह' के रूप में मनाएं।
 
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर के अवसर पर 14 से 20 सितम्बर तक भारतीय जनता पार्टी सेवा सप्ताह मना रही है। सेवा सप्ताह के दौरान भाजपा ने तीन संकल्प 'स्वच्छता ही सेवा', 'सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति' और 'जल संरक्षण और संवर्धन' के तहत लोगों को जागरूक करने का लक्ष्य रखा है।
 
बता दें कि पूरे देश में सेवा सप्ताह के लिए बीजेपी ने विशेष तैयारी की है। इसमें सिर्फ कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय और राज्य स्तर के नेता हिस्सा लेंगे और सेवा सप्ताह को सफल बनाने के लिए काम करेंगे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS