ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
तीन देशों फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन की यात्रा के बाद भारत लौटे पीएम नरेंद्र मोदी
By Deshwani | Publish Date: 27/8/2019 10:56:21 AM
तीन देशों फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन की यात्रा के बाद भारत लौटे पीएम नरेंद्र मोदी

• पीएम मोदी ने फ्रांस के बियारिट्ज में जी-7 शिखर सम्मेलन में लिया हिस्सा

• यूएई में पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से नवाजा गया
• पीएम मोदी गए बहरीन, खाड़ी देश में भारत के किसी प्रधानमंत्री की पहली यात्रा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के आज भारत लौट आए हैं। प्रधानमंत्री 22 अगस्त को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), फ्रांस और बहरीन की यात्रा के लिए रवाना हुए थे, जहां उनकी यात्रा 26 अगस्त को फ्रांस आकर खत्म हुई।
 
 
भारत के लिहाज से कूटनीतिक तौर पर यह यात्रा काफी अहम रही। समिट से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अलग से मुलाकात भी हुई।  प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात के दौरान कश्मीर पर पूरी दुनिया के सामने भारत का पक्ष मजबूती से रखा।
 
यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के बियारिट्ज शहर में जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। यहां उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात हुई और दोनों के बीच व्यापार, ऊर्जा सहयोग सहित विभिन्न द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मामलों पर 40 मिनट तक विस्तार से बातचीत हुई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने इस वैश्विक मंच से स्पष्ट किया कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दा है। इस मामले पर किसी भी तीसरे देश की दखलअंदाजी मंजूर नहीं।
 
उल्लेखनीय है कि 22 अगस्त को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। 23 अगस्त को पीएम मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे। जहां उन्हें ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ से सम्मानित किया गया। इस दौरान अबूधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता हुई। इसके बाद 25 अगस्त को प्रधानमंत्री बहरीन पहुंचे, जहां उन्हें ‘द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां’ से सम्मानित किया गया। इस दौरान बहरीन के शाह हमाद बिन इशा अल खलीफा के साथ विभिन्न द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत की।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS