ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
नक्सलियों पर कसेगी नकेल, 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ गृह मंत्री अमित शाह की बैठक
By Deshwani | Publish Date: 26/8/2019 11:20:52 AM
नक्सलियों पर कसेगी नकेल, 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ गृह मंत्री अमित शाह की बैठक

कोलकाता। नक्सलियों के खात्मे के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक आज विज्ञान भवन में होगी। इस बैठक में अमित शाह नक्सल प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह पहली बार नक्सल मुद्दे पर बैठक करेंगे।

 
केंद्र में नई सरकार बनने के बाद पहली बार गृह मंत्री के तौर पर अमित शाह ने 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। दिल्ली में यह बैठक होनी है। ये वे राज्य हैं जहां नक्सलवाद प्रभावी रहा है। इन राज्यों में पश्चिम बंगाल, झारखंड, आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश शामिल है। अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने तो अमित शाह के बुलावे पर बैठक में शामिल होने की सहमति दी थी लेकिन ममता बनर्जी ने गृह मंत्री की इस पहली बैठक का बहिष्कार किया है। 
 
राज्य सरकार की ओर से गृह विभाग के प्रतिनिधि को भेजा जाएगा लेकिन खुद मुख्यमंत्री नहीं जाएंगी। खबर है कि ममता ने स्पष्ट किया है कि पश्चिम बंगाल अब और अधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र नहीं रह गया है। इसलिए इस बैठक में शामिल होने का कोई औचित्य नहीं रहता है। हालांकि केंद्रीय खुफिया विभाग के सूत्रों का दावा है कि पश्चिम बंगाल के जंगली क्षेत्रों में माओवाद एक बार फिर नए सिरे से पनप रहा है। राज्य सरकार के गृह विभाग को इस बारे में आधिकारिक जानकारी दी गई है। इस पर राज्य सरकार ने कार्रवाई भी की है और नक्सलवाद वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। 
 
दरअसल गृह विभाग ने अपनी चिट्ठी में स्पष्ट किया है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सली सुरक्षा एजेंसियों की गतिविधियों की जानकारी के लिए बच्चों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जंगली क्षेत्रों के आस-पास के गांव में रहने वाले युवाओं और बच्चों को नक्सली अपना सामान ढोने, खाना बनवाने और तमाम अन्य सुविधाओं के अनुसार इस्तेमाल करते हैं। उनकी बातें नहीं मानने पर हत्या की धमकी देते हैं। इससे बचाव के लिए इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ गृहमंत्री ने बैठक बुलाई है ।लेकिन एक बार फिर ममता बनर्जी ने राजनीतिक पूर्वाग्रह की वजह से इस बैठक का बहिष्कार किया है। एक तरफ जहां दिल्ली में 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक होगी वहीं दूसरी तरफ ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के बर्दवान में 40 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS