ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
पाकिस्‍तान ने अब समझौता एक्‍सप्रेस रोकी, अटारी बॉर्डर पर फंसे सैंकड़ों यात्री
By Deshwani | Publish Date: 8/8/2019 4:12:00 PM
पाकिस्‍तान ने अब समझौता एक्‍सप्रेस रोकी, अटारी बॉर्डर पर फंसे सैंकड़ों यात्री

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य पुनर्गठन के फैसलों से बौखलाए पाकिस्तान ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए गुरुवार को भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस के चालक और गार्ड को भारत भेजने से साफ मना कर दिया। ऐसे में भारत ने अब ट्रेन को लाने के लिए लोको-पायलट और गार्ड को इंजन के साथ पाकिस्तान भेजा है।

 
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार समझौता एक्सप्रेस के ड्राइवर और गार्ड ने ट्रेन को भारत ले जाने से मना कर दिया है। गार्ड और चालक सहित तमाम स्टाफ ने अपने पासपोर्ट रेलवे को लौटा दिए हैं। इससे पहले चालक और गार्ड समझौता एक्सप्रेस को वाघा बॉर्डर तक ले गए और वहां से आगे जाने से उन्होंने साफ इंकार कर दिया। पाकिस्‍तान के ऐसा कदम उठाने से अटारी बॉर्डर पर सैंकड़ों यात्री फंस गए हैं. 
 
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा कि ट्रेन को निलंबित नहीं किया गया है, ट्रेन चलेगी। पाकिस्तान प्रशासन ने समझौता एक्सप्रेस के चालक दल और गार्ड की सुरक्षा के संबंध में कुछ चिंताएं जताई हैं। हमने उन्हें बताया है कि इस तरफ हालात सामान्य है। हालांकि हम अपने चालक दल के साथ अपने स्वयं के इंजन को भेज रहे हैं, ताकि वाघा से अटारी तक ट्रेन काे लाया जा सके।उन्होंने बताया कि पाकिस्तान से भारत आने वाली ट्रेन में लगभग 110 यात्री सवार हैं। भारत से करीब 70 यात्री पाकिस्तान जाएंगे।
 
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की गत बुधवार को हुई बैठक में भारत के साथ राजनयिक दर्जा घटाने की घोषणा की गई थी। इसमें उच्चायुक्तों को वापस भेजने और द्विपक्षीय व्यापार को निलंबित करने सहित अन्य द्विपक्षीय व्यवस्थाओं पर समीक्षा की भी बात कही गई थी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS