ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
पंचतत्व में विलीन हुईं सुषमा स्वराज, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
By Deshwani | Publish Date: 7/8/2019 6:26:04 PM
पंचतत्व में विलीन हुईं सुषमा स्वराज, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

नई दिल्ली। भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज पंचतत्व में विलीन हो गई। राजकीय सम्मान के साथ उनका लोधी रोड स्थित विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया। सुषमा स्वराज के अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लाल कृष्ण आडवाणी समेत भाजपा और कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए। लाल सूर्ख जोड़े में सजी सुषमा स्वराज को तिरंगे में लपेट कर श्मशान घाट लाया गया। वहीं इससे पहले उनका पार्थिव शरीर भाजपा मुख्यालय में रखा गया जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं के अलावा कई लोग उनको अंतिम विदाई देने पहुंचे।

 
बता दें कि पूर्व विदेश मंत्री का मंगलवार रात यहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं। उनके परिवार में पति स्वराज कौशल और एक पुत्री बांसुरी स्वराज है। सुषमा स्वराज ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अंतिम सांस ली।
 
स्वराज के गुर्दों का करीब तीन वर्ष पहले प्रत्यारोपण किया गया था। हालांकि वह उससे उबर गई थीं। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से गलत अप्रैल-मई में हुआ लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। स्वराज के निधन का समाचार मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा तथा कई अन्य केंद्रीय मंत्री और पार्टी नेता एम्स पहुंच गए।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS