ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
स्वराज ने हरीश साल्वे से कहा था - कल आकर जाधव का केस लड़ने की 1 रुपये फीस ले जाना, एक घंटे बाद दुनिया से रुखसत हो गईं
By Deshwani | Publish Date: 7/8/2019 2:19:01 PM
स्वराज ने हरीश साल्वे से कहा था - कल आकर जाधव का केस लड़ने की 1 रुपये फीस ले जाना, एक घंटे बाद दुनिया से रुखसत हो गईं

नई दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार रात दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं। एम्स के सूत्रों ने बताया कि स्वराज को रात 10 बजकर 15 मिनट पर अस्पताल लाया गया और उन्हें सीधे आपातकालीन वॉर्ड में ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। देशभर में शोक की लहर है। हर कोई सुषमा स्वराज के साथ के अपने अनुभव याद कर रहा है। देश के जाने माने वकील हरीश साल्वे ने भी सुषमा स्वराज के साथ अपने एक अनुभव को साझा किया है।

 
साल्वे ने कहा, "मैंने मंगलवार रात करीब 08:50 पर उनसे बातचीत की। यह बहुत ही आत्मीय बातचीत थी। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं उनके मुलाकात करूं। वह मुझे जाधव केस की 1 रुपये फीस देना चाहती थीं। मैंने कहा मैं उस बहुमूल्य फीस को लेने जरूर आऊंगा। उन्होंने मुझसे कहा कि कल 6 बजे आ जाओ।" खुद सुषमा इस बात को ट्वीट करके बताया था। फिर एक घंटे बाद उनका निधन हो गया। साल्वे ने उनके निधन के बाद मीडिया को यह जानकारी दी। 
 
आपको बतादें कि हरीश साल्वे ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव का केस लड़ा और पाकिस्तान को उनके सामने मुंह की खानी पड़ी थी। इस केस को लड़ने के लिए हरीश साल्वे ने फीस के तौर पर महज एक रुपए लिए थे। 
 
7:23 PM पर पीएम मोदी को किया था धन्यवाद ट्वीट
मंगलवार शाम 7:23 PM पर स्वराज ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक के लोकसभा में पास हो जानेे पर खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया था, जिसमें लिखा, 'प्रधानमंत्री जी- आपका हार्दिक अभिनन्दन। मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS