ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
संसद परिसर में स्वच्छता अभियान, लोकसभा अध्यक्ष की अगुवाई में मंत्री और सांसदों ने लगाई झाड़ू
By Deshwani | Publish Date: 13/7/2019 4:35:13 PM
संसद परिसर में स्वच्छता अभियान, लोकसभा अध्यक्ष की अगुवाई में मंत्री और सांसदों ने लगाई झाड़ू

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अगुवाई में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, हरदीप सिंह पुरी, डॉ. हर्षवर्धन सहित कई सांसदों ने आज संसद भवन परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों को इस दौरान स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

 
इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि स्वच्छता देवत्व के तुल्य होती है एवं स्वच्छता से समाज स्वस्थ होता है और स्वस्थ समाज में स्वस्थ आत्मा का वास होता है। इसी भावना के साथ आज केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों एवं अधिकारीयों व कर्मचारियों के साथ संसद भवन परिसर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई।
 
उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती वर्ष में संसद परिसर में स्थापित महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा के समक्ष केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों एवं अधिकारीयों व कर्मचारियों के साथ स्वच्छता का संकल्प दिलाते हुए कहा कि हम शपथ लेते हैं कि स्वच्छता के प्रति हम सजग रहेंगे। गंदगी न करेंगे और न करने देंगे।
 
रक्षा मंत्री और लोक सभा में सदन के उपनेता राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत में अब स्वच्छता अभियान जनांदोलन बन चुका है। मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने लोकसभा अध्यक्ष की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह अगले सप्ताह अपने संसदीय क्षेत्र में स्वच्छता अभियान शुरू करेंगी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS