ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
अमरनाथ यात्रा: कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुआ दूसरा जत्‍था, इस जत्‍थे में शामिल हैं 4417 श्रद्धालु
By Deshwani | Publish Date: 1/7/2019 1:22:59 PM
अमरनाथ यात्रा: कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुआ दूसरा जत्‍था, इस जत्‍थे में शामिल हैं 4417 श्रद्धालु

जम्मू। कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से 4417 श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था रवाना हो गया। भगवती नगर आधार शिविर से पहलगाम तथा बालटाल के लिए सुबह रवाना हुए इस जत्थे में 4417 श्रद्धालु, जिसमें 3495 पुरुष, 842 महिलाएं, 31 बच्चे, 48 साधु तथा एक एक महिला साधू शामिल हैं। यह सभी श्रद्धालु आज तड़के 142 छोटे बड़े वाहनों में सवार होकर जम्मू से बम-बम भोले के जयकारे करते हुए रवाना हुए।

 
वहीं पहलगाम तथा बालटाल के रास्ते से पवित्र गुफा की तरफ श्रद्धालुओं का पहला जत्था भी रवाना हो गया। पहलगाम मार्ग से 2800 श्रद्धालु, जिसमें 2321 पुरुष, 463 महिलाएं तथा 16 बच्चे शामिल हैं, पवित्र गुफा की तरफ रवाना हो गए। जबकि बालटाल आधार शिविर से कुल 1617 श्रद्धालु बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शनों के लिए रवाना हुए, इनमें 1222 पुरुष, 380 महिलाएं और 15 बच्चे शामिल हैं। बालटाल एवं पहलगाम आधार शिविर से रवाना होने वाले श्रद्धालुओं में भारी जोश एवं उत्साह देखने को मिल रहा है। 
 
जम्‍मू और कश्‍मीर के राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक आज बाबा बर्फानी के पहले दर्शन करेंगे। इस मौके पर राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक के साथ जम्‍मू और कश्‍मीर सूबे के आला अधिकारी भी मौजूद होंगे। बाबा बर्फानी के दर्शन के बाद राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक सूबे के आला अधिकारियों के साथ अमरनाथ यात्रा की तैयारियों एवं व्‍यवस्‍थाओं की समीक्षा करेंगे। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS