ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
प्रधानमंत्री मोदी ने गठित की आठ मुख्य कैबिनेट कमेटी, अमित शाह की होगी महत्वपूर्ण भूमिका
By Deshwani | Publish Date: 6/6/2019 6:04:36 PM
प्रधानमंत्री मोदी ने गठित की आठ मुख्य कैबिनेट कमेटी, अमित शाह की होगी महत्वपूर्ण भूमिका

नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी ने केंद्र सरकार के कामकाज के बारे में मुख्य फैसले लेने वाली आठ महत्वपूर्ण मंत्रिमंडल समितियों का पुनर्गठन किया है, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह का कद विशेष रूप से उभरा है। शाह को इन सभी कमेटियों का सदस्य बनाया गया है, जिससे स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री का भरोसा उन पर ज्यादा है। यही कारण है कि स्वयं प्रधानमंत्री आठ में से छह कमेटियों में शामिल हैं, जबकि अमित शाह सभी आठ, वित्तमंत्री सीतारमण छह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को सिर्फ दो समितियों में जगह मिली है।
 
सरकार ने मंत्रिमंडल की जिन आठ समितियों का पुनर्गठन किया है, उसमें मंत्रिमंडल की नियुक्ति, आवास, आर्थिक मामलों, संसदीय मामलों, राजनीतिक मामलों, सुरक्षा, निवेश और विकास तथा रोजगार और कौशल विकास संबंधित समिति शामिल है। मोदी सरकार में नंबर दो माने जाने वाले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति और सुरक्षा पर मंत्रिमंडल समिति के सदस्य हैं।
 
विज्ञप्ति के अनुसार विभिन्न समितियों का गठन इस प्रकार है-
 
-मंत्रिमंडल की नियुक्ति संबंधी समिति में केवल प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह शामिल हैं।
 
-सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति में प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, वित्त एवं कंपनी मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर शामिल हैं।
 
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति के सदस्य हैं:- प्रधानमंत्री मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उपक्रम मंत्री नितिन जयराम गडकरी, रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा, वित्‍त और कंपनी मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, कृषि और किसान कल्‍याण, ग्रामीण विकास तथा पंचायतीराज मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी तथा विधि एवं न्‍याय मंत्री रविशंकर प्रसाद, खाद्य प्रसंस्‍करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल, विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर, रेल तथा वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल,  पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस और इस्‍पात राज्‍य मंत्री(स्‍वतंत्र प्रभार) धर्मेन्‍द्र प्रधान।
 
राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति के सदस्य हैं:- प्रधानमंत्री, गृहमंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उपक्रम मंत्री नितिन जयराम गडकरी, वित्त और कंपनी मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, खाद्य और उपभोक्‍ता मामले तथा सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान, कृषि तथा किसान कल्‍याण तथा ग्रामीण विकास और पंचायतीराज मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी तथा विधि और न्‍याय मंत्री रविशंकर प्रसाद, खाद्य प्रसंस्‍करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल, स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण तथा विज्ञान, प्रौद्योगिकी तथा पृथ्‍वी  विज्ञान मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन, रेल एवं वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, भारी उद्योग और सार्वजनिक उपक्रम मंत्री अरविंद गणपत सावंत, संसदीय मामले तथा कोयला और खान मंत्री प्रह्लाद जोशी।
 
आवास मामलों की मंत्रिमंडल समिति के सदस्य हैं:- गृहमंत्री, अमित शाह, सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उपक्रम मंत्री नितिन जयराम गडकरी, वित्त और कंपनी मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल तथा वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल।
 
इस समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य हैं: - पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्‍यमंत्री, कार्मिक जनशिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग और अंतरिक्ष विभाग में राज्‍यमंत्री जितेन्‍द्र सिंह, आवास और शहरी मामलों के राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार), नागरिक उड्डयन राज्‍यमंत्री तथा वाणिज्‍य और उद्योग राज्‍यमंत्री हरदीप सिंह पुरी।
 
संसदीय मामलों की मंत्रिमंडल समिति में:- गृहमंत्री अमित शाह, वित्त और कंपनी मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, खाद्य और उपभोक्‍ता मामले तथा सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान, ग्रामीण विकास तथा पंचायतीराज मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी तथा विधि और न्‍याय मंत्री रविशंकर प्रसाद, सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत, सूचना प्रसारण, पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और संसदीय मामले तथा कोयला और खान मंत्री प्रह्लाद जोशी शामिल हैं। इस समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य हैं- संसदीय मामले तथा भारी उद्योग और सार्वजनिक उपक्रम राज्‍यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल, संसदीय मामलों के तथा विदेश मंत्रालय में राज्‍यमंत्री वी. मुरलीधरन।
 
निवेश और वृद्धि मामलों की मंत्रिमंडल समिति के सदस्य हैं:- प्रधानमंत्री, गृहमंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उपक्रम मंत्री नितिन जयराम गडकरी, वित्त और कंपनी मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण और  रेल, वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल।
 
रोजगार और कौशल विकास की मंत्रिमंडल समिति में:- प्रधानमंत्री, गृहमंत्री अमित शाह, वित्त और कंपनी मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, कृषि और किसान कल्‍याण तथा ग्रामीण विकास तथा पंचायतीराज मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर, रेल तथा वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, तेल, प्राकृतिक गैस तथा इस्‍पात मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री डॉ महेन्‍द्र नाथ पांडे, श्रम एवं रोजगार राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) संतोष कुमार गंगवार, आवास और शहरी मामलों के राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार), नागरिक उड्डयन राज्‍यमंत्री(स्‍वतंत्र प्रभार), तथा वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय में राज्‍यमंत्री हरदीप सिंह पुरी। इस समिति में आमंत्रित सदस्य हैं- सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उपक्रम मंत्री नितिन जयराम गडकरी, खाद्य प्रसंस्‍करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल, महिला, बाल विकास और कपड़ा मंत्री स्‍मृति जुबिन ईरानी और संस्‍कृति और पर्यटन राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) प्रह्लाद सिंह पटेल।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS