ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को दी ईद की मुबारकबाद, लिखे ये संदेश
By Deshwani | Publish Date: 5/6/2019 1:25:25 PM
प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को दी ईद की मुबारकबाद, लिखे ये संदेश

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश भर में आज ईद का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है। 

 
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा ईद-उल-फितर के पवित्र अवसर पर मुबारकबाद। यह विशेष दिन हमारे समाज में सद्भाव, करुणा और शांति की भावना को प्रज्वलित करता रहे और सभी को खुशियों की सौगात मिले।
 
गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह त्योहार सभी के लिए शांति और खुशियां लेकर आएगा। अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं ईद-उल-फितर के मौके पर मुबारकबाद देता हूं। यह त्योहार सभी के जीवन में शांति और खुशियां लेकर आए।’
 
 
इससे पहले, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी मंगलवार को ईद की पूर्व संध्या पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, ‘पवित्र रमजान महीने के समापन पर यह त्योहार धर्मार्थ, भाईचारा और दया के हमारे विश्वास को मजबूत करता है।’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘ इस दिन हम खुद को उन चिर मूल्यों के प्रति समर्पित करें जो हमारी सभ्यता को दर्शाते हैं।’
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS