ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच ‍शिखर बैठक जल्‍द, भारत-चीन कर रहे मंत्रणा
By Deshwani | Publish Date: 29/5/2019 6:35:25 PM
प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच ‍शिखर बैठक जल्‍द, भारत-चीन कर रहे मंत्रणा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस साल के अंतिम महीनों में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मेजबानी करते हुए उनके साथ अनौपचारिक वार्तालाप करेंगे। 

 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मीडिया रिपोर्ट के जवाब में वक्तव्य जारी कर कहा कि चीन के वुहान में पहले अनौपचारिक वार्तालाप में ही चीन के राष्ट्रपति शी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2019 में भारत में इसी तरह की बैठक करने के प्रस्ताव को स्वीकार किया था। 
 
वक्तव्य में कहा गया है कि दोनों पक्ष राजनयिक चैनल के माध्यम से तिथि और स्थान तय करने में लगे हुए हैं। दोनों नेता इससे पहले कई बार विभिन्न मुद्दों पर मुलाकात एवं बैठक कर चुके हैं। 
 
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शी जिनपिंग की वाराणसी में 11 अक्टूबर को बैठक कर सकते हैं। इस संबंध में भारत ने चीन को प्रस्ताव भेजा है और वह इस पर सकारात्मक तौर पर विचार कर रहा है।
 
गौरतलब है कि दोनों नेताओं के बीच पहली अनौपचारिक बैठक 27-28 अप्रैल 2018 में चीन के हुबई प्रांत के वुहान में हुई थी। दोनों नेताओं के बीच करीब 10 घंटे तक चर्चा हुई थी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS