ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
अमित शाह ने कहा- नाथूराम गोडसे पर अनंत हेगड़े, प्रज्ञा, नलिन कटील के बयान निजी, पार्टी का कोई लेना-देना नहीं
By Deshwani | Publish Date: 17/5/2019 5:12:44 PM
अमित शाह ने कहा- नाथूराम गोडसे पर अनंत हेगड़े, प्रज्ञा, नलिन कटील के बयान निजी, पार्टी का कोई लेना-देना नहीं

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, अनंत कुमार हेगड़े और नलीन कटील के ‘गोडसे समर्थक’ बयानों पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए इसे पार्टी की विचारधारा के विपरीत करार दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी उक्त नेताओं की इन टिप्पणियों का समर्थन नहीं करती है। 

 
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने यहां एक बयान में कहा कि तीनों नेताओं द्वारा की गई टिप्पणियां उनकी निजी राय हैं और पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी की अनुशासनात्मक समिति ने 10 दिन के भीतर नेताओं से स्पष्टीकरण मांगा है। शाह ने कहा कि विगत दो दिन में अनंत कुमार हेगड़े, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और नलीन कटील के जो बयान आए हैं, वे उनके निजी बयान हैं, उन बयानों से भारतीय जनता पार्टी का कोई संबंध नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि इन लोगों ने अपने बयान वापस ले लिए हैं और माफी भी मांगी है। फिर भी सार्वजनिक जीवन तथा भाजपा की गरिमा और विचारधारा के विपरीत इन बयानों को पार्टी ने गंभीरता से लेकर तीनों बयानों को अनुशासन समिति को भेजने का निर्णय किया है। अनुशासन समिति तीनों नेताओं से जवाब मांग कर उसकी एक रिपोर्ट 10 दिन के अंदर पार्टी को देगी। 
 
उल्लेखनीय है कि भाजपा की भोपाल से लोकसभा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने गुरुवार को महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को "देशभक्त" बताया था। इस पर विपक्ष ने नाराजगी जताई थी।
 
हालांकि बाद प्रज्ञा ने अपने बयान को वापस लेते हुए उसी रात माफी मांगी और कहा कि वह महात्मा गांधी का सम्मान करती हैं। क्योंकि देश के लिए उनके काम को भुलाया नहीं जा सकता। अनंत कुमार हेगड़े ने भी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की टिप्पणी का समर्थन किया था, लेकिन बाद में उन्होंने दावा किया कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था। 
 
कर्नाटक के भाजपा सांसद नलीन कटील ने गोडसे की तुलना पूर्व पीएम राजीव गांधी से करते हुए कहा था कि गोडसे ने एक की हत्या की, जबकि कसाब ने 72 को मार दिया और राजीव गांधी ने 17 हजार को मार डाला। आप फैसला कीजिए कि इसमें कौन ज्यादा क्रूर है। हालांकि बाद में उन्होंने भी इस ट्वीट को हटा दिया था।  
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS