ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
राष्ट्रीय
ABCD वाले बयान पर चुनाव आयोग ने दी मेनका को चेतावनी
By Deshwani | Publish Date: 29/4/2019 4:38:08 PM
ABCD वाले बयान पर चुनाव आयोग ने दी मेनका को चेतावनी

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं महिला व बाल विकास मंत्री मेनका गांधी के एक बयान की कड़ी निंदा की है। इस महीने की 14 तारीख को सुल्तानपुर के सरकोटा गांव में एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा था कि वह मतदाताओं को उन्हें दिए गए मतों के प्रतिशत के अनुसार वर्गीकृत करती हैं और काम भी उसी के अनुसार शुरू होता है।

 
आयोग ने एक आदेश में कहा है कि मेनका का बयान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता है। उनके द्वारा किया गया यह उल्लंघन का दूसरा मामला है। आयोग ने इस बार मेनका गांधी को भविष्य में इस तरह का व्यवहार नहीं दोहराने की चेतावनी दी है। 
 
इससे पहले आयोग ने इसी महीने की 16 तारीख से उन पर 48 घंटे का प्रचार संबंधित प्रतिबंध लगाया था। इसका जिक्र आयोग ने अपने इस आदेश में भी किया है। पिछली बार उन्होंने मुसलमानों को संबोधित करते हुए एक बयान दिया था, जिसपर आयोग ने नराजगी जताई थी। तब मेनका गांधी ने कहा था कि वह वोट प्रतिशत के आधार पर अपने क्षेत्र को ए, बी, सी और डी श्रेणियों में बांटती हैं। उन्हें जहां सबसे ज्यादा मत मिलते हैं, वहां ज्यादा और पहले काम होता है। वहीं जहां वोट नहीं मिलते वहां काम होता है या नहीं उन्हें नहीं पता। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS