ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
लोकसभा चुनाव: वाराणसी का सस्‍पेंस खत्‍म, कांग्रेस के अजय राय फ‍िर देंगे प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती
By Deshwani | Publish Date: 25/4/2019 3:12:42 PM
लोकसभा चुनाव: वाराणसी का सस्‍पेंस खत्‍म, कांग्रेस के अजय राय फ‍िर देंगे प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती

लखनऊ। पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा के वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया है। वाराणसी से कांग्रेस ने अजय राय को उम्मीदवार बनाया है। 

 
कांग्रेस नेतृत्व ने  प्रधानमंत्री की संसदीय सीट वाराणसी से अजय राय और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संसदीय सीट रही गोरखपुर से मधुसूदन मिस्त्री को उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही इस हाई प्रोफाइल सीट से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के मैदान में उतरने की अटकलें खत्म हो गई हैं। 
 
2014 के चुनाव में वाराणसी से मोदी के खिलाफ कांग्रेस के अजय राय और आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़े थे। मोदी को 2014 में कुल 5.81 लाख से ज्यादा वोट मिले थे। केजरीवाल को 2.9 लाख वोट जबकि राय को करीब 76 हजार वोट मिले थे। पीएम मोदी ने केजरीवाल को 3,71,784 वोटों से मात दी थी। इस बार साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे सपा-बसपा के उम्मीदवार 2014 के चुनाव में अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए थे।
 
प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित होने के बाद अजय राय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह हमारी मातृभूमि है और यहीं से पूरी ताकत के साथ चुनाव लडूंगा। उन्होंने कहा कि काशी में मंदिरों को तोड़ा गया। बाहर के रहने वाले काशी को नहीं समझते। काशी में बाहर से लोगों को बुलाया गया।
 
गोरखपुर से घोषित कांग्रेस उम्मीदवार मधुसूदन मिस्त्री मूलत: गुजरात के रहने वाले हैं। वह पूर्व में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भी रहे हैं। उन्हें कांग्रेस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संसदीय सीट रही गोरखपुर से उम्मीदवार बनाया है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS