ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
एलओसी पर जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने ढ़ेर किए पाकिस्तान के दस सैनिक
By Deshwani | Publish Date: 2/4/2019 5:07:04 PM
एलओसी पर जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने ढ़ेर किए पाकिस्तान के दस सैनिक

जम्मू। पुंछ जिले की नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना ने आज एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी पाक की इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। इस जवाबी कार्यवाही में रावला कोट में पाकिस्तान के तीन जवान ढेर हो गए। इसके साथ ही पिछले चौबीस घंटों में भारतीय सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के दस जवान मारे जा चुके हैं।

 
पाकिस्तानी सेना रावलाकोट से पुंछ जिले की नियत्रंण रेखा पर सुबह से ही रिहायशी इलाकों व भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी कर रही है। पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का भारतीय सेना भी करारा जवाब दे रही है। 
 
मंगलवार को भारतीय सेना की जवाबी कार्यवाही में मारे गए तीन पाकिस्तानी सैनिकों की पहचान सूबेदार मोहम्मद रियाज, लांस हवलदार अजीज उल्ला व सिपाही शाहीद मंसिब के रूप की जा रही है। ये तीनों क्रमश: झांग, नाशेरा फिरोज और एबटाबाद के रहने वाले थे। हालांकि भारतीय पक्ष से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से रूक-रूक कर गोलीबारी जारी थी।
 
बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने कल भी सीजफायर का उल्लंघन कर नियंत्रण रेखा पर शाहपुर, कीरनी, कस्बा, मंधार, माल्टी, दिगवार और मनकोट सेक्टर में भारतीय सैन्य चोकियों व रिहायशी इलाकों पर भारी गोलाबारी की। इसमें एक बीएसएफ का इंस्पेक्टर शहीद हो गया, एक बच्ची और एक महिला की मौत हो गई। इसके अलावा पांच सुरक्षाबलों के जवान और 14 ग्रामीणों सहित 19 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। गोलाबारी के चलते नियंत्रण रेखा के आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की तीन चौकियां तबाह हो गई हैं।
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS