ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
सुकमा में सीआरपीएफ ने ढ़ेर किए चार नक्‍सली, भारी तादाद में हथियार बरामद
By Deshwani | Publish Date: 26/3/2019 12:07:21 PM
सुकमा में सीआरपीएफ ने ढ़ेर किए चार नक्‍सली, भारी तादाद में हथियार बरामद

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आतंक का पर्याय बने नक्‍सलियों के खिलाफ अभियान चला रही सीआरपीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। सीआरपीएफ की कोबरा कमांडो टीम ने एक मुठभेड़ में 4 नक्‍सलियों को मार गिराया है। इनके कब्‍जे से सीआरपीएफ ने भारी तादाद में हथियार बरामद किए हैं। 

 
सीआरपीएफ के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार आज तड़के सीआरपीएफ की 201 कोबरा कमांडो टीम सुकमा के बीमापुरम इलाके में तलाशी अभियान के तहत निकली हुई थी। सुबह करीब छह बजे कोबरा कमांडो टीम बीमापुरम से करीब एक किमी दूर जगरगुंडा इलाके में पहुंची ही थी, तभी पहले से घात लगाए नक्‍सलियों ने कोबरा कमांडो टीम पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। कोबरा कमांडो टीम ने नक्‍सलियों की हर गोली का कड़ा जवाब देना शुरू किया। 
 
अधिकारियों ने बताया कि दोनों ओर से कुछ देर तक गोलीबारी होने के बाद नक्सली वहां से भाग गये। बाद में जब घटनास्थल की तलाशी ली गयी तब वहां से काली वर्दी में चार नक्सलियों के शव, एक इन्सास रायफल, दो 303 रायफल और अन्य सामान बरामद किया गया।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है। सुरक्षा बलों की वापसी के बाद ही इस संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल और 23 अप्रैल को मतदान होगा।
 
नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा सीट के लिए पहले चरण में वोट डाले जाएंगे। माओवाद प्रभावित इस क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान के लिए सुरक्षा बल लगातार अभियान पर हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS