ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सशस्त्र बल के 3 जवानों को कीर्ति चक्र और 15 को शौर्य चक्र प्रदान किए
By Deshwani | Publish Date: 14/3/2019 6:57:56 PM
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सशस्त्र बल के 3 जवानों को कीर्ति चक्र और 15 को शौर्य चक्र प्रदान किए

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सशस्त्र बलों के जवानों को विशिष्ट वीरता, अदम्य साहस और कर्तव्य के प्रति अत्यधिक समर्पण प्रदर्शित करने के लिए तीन को कीर्ति चक्र और 15 को शौर्य चक्र से सम्मानित किया। दो कीर्ति चक्र और एक शौर्य चक्र मरणोपरांत प्रदान किए गए। 

 
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में थल सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत सहित 15 वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को परम विशिष्ट सेवा पदक (पीवीएसएम) से सम्मानित किया। राष्ट्रपति ने कीर्ति चक्र से सिपाही ब्रहम पाल सिंह (मरणोपरांत), कॉन्स्टेबल राजेंद्र कुमार नयन और मेजर तुषार गौबा का सम्मानित किया।
 
इसके अलावा शौर्य चक्र से सम्मानित होने वालों में कैप्टन अभिनव कुमार चौधरी, मेजर अमित कुमार डिमरी, मेजर पवन गौतम, मेजर आदित्य कुमार, कैप्टन वर्मा जयेश राजेश, लांस नायक अय्यूब अली, सैपर महेश एचएन, नायब सूबेदार विजय कुमार यादव, कैप्टन(टीएस) पी. राजकुमार, गनर रंजीत सिंह, कैप्टन कनिंदर पॉल सिंह, हेड कॉन्स्टेबल ए.एस. कृष्णा, कॉन्स्टेबल के. दिनेश राजा और कॉन्स्टेबल प्रफुल्ल कुमार, हेn>कॉन्स्टेबल धनावाडे रविंद्र बावन(मरणोपरांत) शामिल रहे।
 
पीवीएसएम से सम्मानित होने वालों में जनरल ​बिपिन रावत, लेफ्टिनेंट जनरल सुरिंदर सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन पुरी, लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरावाने, वाइस एडमिरल अजित कुमार, एयर मार्शल बालाकृष्णन सुरेश, एयर मार्शल रघुनाथ नाबियार, लेफ्टिनेंट जनरल अश्विनी कुमार, लेफ्टिनेंट जनरल पंकज कुमार श्रीवास्तव, लेफ्टिनेंट जनरल सुदर्शन श्रीकांत, लेफ्टिनेंट जनरल इकरूप सिंह घुमान, एयर मार्शल सरदार हरपाल सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त शौकीन चौहान, लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त जसविंदर सिंह संधू, मेजर जनरल सेवानिवृत्त विजय चौगले शामिल रहे।
 
राष्ट्रपति ने उत्तम युद्ध सेवा मेडल लेफ्टिनेंट जनरल सरनजीत सिंह को प्रदान किया। इसके अलावा अति विशिष्ठ सेवा मेडल से 25 को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण सहित अनेक गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS