ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
राष्ट्रीय
गुजरात में कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी की बैठक: सोनिया और राहुल पहुंचे अहमदाबाद, हार्दिक होंगे कांग्रेस में शामिल
By Deshwani | Publish Date: 12/3/2019 12:53:58 PM
गुजरात में कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी की बैठक: सोनिया और राहुल पहुंचे अहमदाबाद, हार्दिक होंगे कांग्रेस में शामिल

अहमदाबाद। चुनाव की रणभेरी बजने के बाद कांग्रेस ने अपनी आगामी चुनावी रणनीति को आकार देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के गढ़ गुजरात को चुना है। अहमदाबाद में राहुल गांधी की अध्यक्षता में आज कांग्रेस कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होने जा रही है।

 
मीटिंग में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के कई नेता अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। यह बैठक खास इसलिए भी है क्योंकि गुजरात में 58 सालों के बाद कांग्रेस सीडब्ल्यूसी बैठक कर रही है। साथ ही गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी आज कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं। प्रियंका यहां रैली संबोधित भी कर सकती हैं। 
 
हार्दिक ने कुछ दिन पहले ही अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से कांग्रेस में शामिल होने की जानकारी दी थी। हार्दिक पटेल पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक हैं। कोर समिति की सदस्य गीता पटेल ने पिछले दिनों बताया था, 'हार्दिक 12 मार्च को कांग्रेस में शामिल होंगे जब राहुल गांधी गुजरात में होंगे। 
 
गौरतलब है कि राजद्रोह के आरोपों से घिरे और जमानत पर चल रहे हार्दिक पटेल ने घोषणा की थी कि वह गुजरात से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS